महिला प्रतिष्ठान अफरातफरी मामले के फरार तीन और आरोपी गिरफ्तार

Three more accused arrested absconding in the womens establishment chaos case
महिला प्रतिष्ठान अफरातफरी मामले के फरार तीन और आरोपी गिरफ्तार
वाशिम महिला प्रतिष्ठान अफरातफरी मामले के फरार तीन और आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, वाशिम. रिसोड़ के महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान में हुए 18 करोड़ से अधिक राशि की अफरातफरी मामले मंे स्थानीय अपराध शाखा के दल ने येवता परिसर से 22 मार्च को और तीन फरार आरोपियांे को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपियों में उध्दव हेलसकर, संतोष हेलसकर और धनंजय हलगे का समावेश है । इससे पूर्व पुलिस ने मामले के एक आरोपी उपेंद्र मुले को गिरफ्तार किया था । इस ममाले में गिरफ्तार आरोपियों की तादाद चार हो चुकी है जबकि अब भी 13 आरोपी फरार है जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। सांसद भावना गवली की अध्यक्षतावाले महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान में 18 करोड़ से अधिक की अफरातफर हुई थी । इस मामले में सांसद भावना गवली की शिकायत पर पुलिस ने 12 मई 2020 को प्रतिष्ठान के संचालक भारत ज्ञानदेव देवगीरे, पूर्व सचिव अशोक नारायण गांडोले, उपाध्यक्षा वर्षा अशोक हेलसकर, सह सचिव गणेश बालाजी ढोले, डी-फार्म महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक विनोद पंधरे, आयुर्वेद महाविद्यालय के लेखापाल संतोष सोमाणी, अरुणा हलगे, शकुंतला कासार, महेश देवगिरे, हरिभाऊ देवगीरे, मधुकर हेलसकर, उद्धव गांडोले, समाधान हेलसकर, संतोष हेलसकर, उपेंद्र मुले, दिनेश दोरसेटवार व धनंजय मनोहर हालगे आदि 17 आरोपियों पर अपराध दर्ज किया गया था । इस मामले के सभी आरोपी फरार थे । जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में उप विभागीय पुलिस अधिकारी तथा जांच अधिकारी यशवंत केडगे ने जांच को अधिक गति देते हुए गत 16 मार्च को मामले के एक आरोपी उपेंद्र गुणवंतराव मुले को दिल्ली के पंचतारांकीत होटल से गिरफ्तार किया । इसी प्रकार अपराध शाखा के पथक ने प्राप्त गोपनिय सूचना के आधार पर येवता परिसर के खेत परिसर में छिपकर बैठे उद्धव हेलसकर, संतोष हेलसकर और धनंजय हलगे को गिरफ्तार कर लिया । इनमें से संतोष हेलसकर व धनंजय हलगे को न्यायालय ने 28 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए । अब भी इस मामले के शेष 13 आरोपी फरार है जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

यह है फरार आरोपी

महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान रिसोड़ में 18 करोड़ से अधिक की अफरातफरी मामले में 17 मंे से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है । लेकिन अब भी महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान के संचालक भारत ज्ञानदेव देवगीरे, पूर्व सचिव अशोक नारायण गांडोले, उपाध्यक्षा वर्षा अशोक हेलसकर, सह सचिव गणेश बालाजी ढोले, डी-फार्म महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक विनोद पंधरे, आयुर्वेद महाविद्यालय के लेखापाल संतोष सोमाणी, अरुणा हालगे, शकुंतला कासार, महेश देवगीरे, हरिभाऊ देवगीरे, मधुकर हेलसकर, समाधान हेलसकर, दिनेश दोरसेटवार यह 13 आरोपी फरार है ।

 

Created On :   25 March 2022 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story