10 रुपए भेजते ही अकाउंट से उड़ा लिए तीन लाख

Three lakhs blown from the account after sending 10 rupees
10 रुपए भेजते ही अकाउंट से उड़ा लिए तीन लाख
वर्धा 10 रुपए भेजते ही अकाउंट से उड़ा लिए तीन लाख

डिजिटल डेस्क, वर्धा. जिले के देवली शहर के भोंग ले-आउट परिसर निवासी संतोष दामोदर महाजन से फोन पेे के जरिए 10 रुपए भेजते ही उनके खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन 2 लाख 99 हजार 988 रुपए ट्रान्सफर कर लिए। फरियादी संतोष ने देवली पुलिस थाना में शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार संतोष महाजन ने मंगलवार 1 नवंबर को सुबह ऑनलाइन बिजली बिल भरा। इसके बाद वॉट्सएप पर एक मैसेज आया कि पिछले माह का बिल बकाया है जिसके कारण रात को ही घर की बिजली काट दी जाएगी। फरियादी ने जब उस नंबर पर फोन कर पूछताछ की तो आरोपी ने खुद का नाम कुमार बताकर एक लिंक भेजने की बात कही और लिंक पर 10 रुपए भेजने के लिए कहा। फरियादी द्वारा फोन पे से 10 रुपए भेजते ही उन्हें दो मैसेज आए और खाते से 2 लाख 99 हजार 988 रुपए डेबिट होने की जानकारी मिली।

 

Created On :   2 Nov 2022 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story