बस खाईं में गिरी तीन की मौत, 20 से ज्यादा जख्मी

Three killed in bus ditch, more than 20 injured
बस खाईं में गिरी तीन की मौत, 20 से ज्यादा जख्मी
रायगढ़ में हादसा बस खाईं में गिरी तीन की मौत, 20 से ज्यादा जख्मी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रायगढ जिले के घोणसे घाट में बस खाई में गिरने से तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा जख्मी हो गए। हादसा म्हसला तालुका में रविवार सुबह आठ बजे के करीब हुआ जब यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे के 50 फुट गहरे गड्डे में गिर गई। विरार से श्रीवर्धन जा रही बस में कुल 36 यात्री सवार थे। मृतकों की पहचान अश्विनी बिरवाडकर, मधुकर बिरवाडकर और सुशांत रिकामे है। घायलों को मानगाव और नई मुंबई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक निजी बस से नालासोपारा से अपने गांव के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन घोणसे घाट की ढलान पर ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और यह पलटकर सड़क किनारे की खाईं में गिर गई। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। गंभीर रुप से जख्मी हुए तीन लोगों को इलाज के लिए नई मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है बाकी लोगों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।    


डूबने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

उधर एक खदान में जमा पानी में डूबने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वालों में परिवार को दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। घटना ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में स्थित संजप गांव में शनिवार शाम हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मीरा गायकवाड अपनी बहू अपेक्षा के साथ बर्तन धो रही थी। मयूरेश, मोक्ष और नीलेश नाम के बच्चे पास में ही खेल रहे थे। इसी दौरान एक बच्चे का पैर फिसला और वह पानी में गिर गया। उसे बचाने की कोशिश में वहां मौजूद दूसरे चार लोग भी डूब गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद पहुंची दमकल विभाग और पुलिस की टीम ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मानपाडा पुलिस एडीआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। 

 

Created On :   8 May 2022 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story