तीन अलग-अलग सडक़ हादसों में बालक समेत तीन की मौत

Three including a child died in three separate road accidents
तीन अलग-अलग सडक़ हादसों में बालक समेत तीन की मौत
छिंदवाड़ा तीन अलग-अलग सडक़ हादसों में बालक समेत तीन की मौत

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में गुरुवार से शुक्रवार शाम तक हुए तीन सडक़ हादसों में बालक समेत तीन लोगों की जान चली गई। बिछुआ में बाइक फिसलने से घायल बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हर्रई में बाइक फिसलने से एक युवक की मौत हो गई। तीसरा सडक़ हादसा उमरेठ के ग्राम रिधौरा में हुआ। यहां सडक़ पार करते वक्त तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी। घायल की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने तीनों प्रकरणों में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
बाइक लेकर निकला बालक, हादसे में मौत-
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि बिछुआ के दातला निवासी भजनलाल पंद्राम और उसकी पत्नी गुरुवार को मजदूरी करने घर से निकले थे। इस दौरान उसका बेटा १४ वर्षीय आशिक पंद्राम घर पर खड़ी बाइक लेकर निकल गया था। माल्हनवाड़ा और पिपरिया के समीप उनकी बाइक फिसल गई। घायल आशिक को बिछुआ अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। रात लगभग ११ बजकर ५० मिनट पर आशिक को जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मोड़ पर फिसली बाइक, चालक मृत-
हर्रई थाने में पदस्थ एएसआई संदीप राजपूत ने बताया कि अमरवाड़ा के ्रग्राम पुतर्रा निवासी ४५ वर्षीय विश्राम पिता चंदरसी भलावी गुरुवार को हर्रई के ग्राम मेढक़ी स्थित सुसराल जाने घर से निकला था। हर्रई के ग्राम गौरपानी के समीप एक मोड़ पर उसकी बाइक फिसल गई। हादसे में घायल विश्राम की मौके पर मौत हो गई।
अज्ञात वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत-
उमरेठ के ग्राम रिधौरा यात्री प्रतीक्षालय के समीप बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात सडक़ पार कर रहे ४५ वर्षीय रामचंद्र पिता उदैराम बिंझाड़े को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल रामचंद्र की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ धारा ३०४ ए के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   16 April 2022 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story