जंगली खरगोश के तीन शिकारियों को जेल

Three hunters of wild rabbit jailed On Sunday night in Sapi Phulara village
जंगली खरगोश के तीन शिकारियों को जेल
सिवनी जंगली खरगोश के तीन शिकारियों को जेल

डिजिटल डेस्क, सिवनी।सपीपी फुलारा गांव में रविवार की रात वन विभाग की टीम ने दबिश देकर जंगली खरगोश के तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया। कोर्ट के आदेश पर तीनों को जेल भेज दिया गया है। उनके पास से तार, कुल्हाड़ी और चाकू आदि जब्त किए गए हैं। सिवनी परिक्षेत्र अधिकारी शुभम बड़ोनिया ने बताया कि मुखबिर से खबर मिली थी कि फुलारा गांव में जंगली खरगोश का शिकार किया गया है। टीम बनाकर दबिश दी गई तो तीन लोग पकड़ में आए। उनके पास से मृत अवस्था  में खरगोश मिला। पूछताछ में बताया कि जंगल में फंदा बनाकर खरगोश का शिकार किया गया। उसे काटकर खाने की योजना थी। वन विभाग ने फुलारा निवासी अर्जुन वाडि़वा (२५), मुकेश नंदा (३५) और संतराम परते (४५) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। इस कार्रवाई में डीलन उईके, अजय कुमरे, राजेंद्र बोपचे और प्रफुल्ल सोलंकी शामिल रहे।

Created On :   24 May 2022 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story