आदिवासी परिवार की तीन बच्चियां तालाब में डूबीं, मचा कोहराम

Three girls of tribal family drowned in pond, created chaos
आदिवासी परिवार की तीन बच्चियां तालाब में डूबीं, मचा कोहराम
आदिवासी परिवार की तीन बच्चियां तालाब में डूबीं, मचा कोहराम

बरगवां थाना क्षेत्र के तेन्दुहा गांव की घटना, दो सगी बहनों सहित तीनों के शव बरामद
डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (बरगवां)।
बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम तेन्दुहा में एक हृदयविदारक घटना हो गयी। गांव में बने बंधा में नहाने के लिए पहुंची तीन मासूम बच्चियों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी। तीनों बच्चियां गरीब आदिवासी परिवार की हैं। इनमें दो सगी बहनें बताई जा रही हैं। ये तीनों बच्चियां गांव के जिगनहवा टोला की रहने वाली हंै। घटना के समय इनके साथ कोई पारिवारिक सदस्य मौजूद नहीं था। तालाब में मछली पकड़ रहे कुछ लोगों ने दो बच्चियों के  शव को देखा तो भागते हुए गांव पहुंंचे और घटना की सूचना दी। गांव वालों के द्वारा इस घटना की सूचना बरगवां थाने को दी। जानकारी होते ही पारिवारिक सदस्य व गांव वाले आनन-फानन बंधा पहुंचे लेकिन तब तक संगीता सिंह गोड़ पिता हजारी सिंह गोड़ उम्र 6 वर्ष और उसकी बहन सोनम सिंह गोड़ उम्र 4 वर्ष की मौत हो चुकी थी।  इनके साथ आयी एक अन्य बच्ची सोनम सिंह गोंड पिता रामायण सिंह गोड़ उम्र 5 वर्ष की लाश भी बंधा में कुछ ही दूरी पर तैरती नजर आयी। घटना की सूचना पर मौके पर भीड़ जमा हो गयी। बच्चियां काफी देर पहले तालाब में डूबी होने की आशंका से पारिवारिकजनों ने पुलिस के साथ मिल कर शवों को बाहर निकलवाया। तीनों बच्चियों की एक साथ मौत होने से गांव में मातम का माहौल निर्मित हो गया। बच्चिओं की माएं दहाड़े मार कर रोती हुई घटना स्थल पर पहुंची। गांव वालों ने सांत्वना दिलाते हुए उन्हें शांत कराया। 
गहरे पानी में डूब गईं
पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि बंधा में बारिश का पानी भर गया था और स्थानीय लोगों के द्वारा यहां पर नहाने धोने आते थे। काफी गहरे बंधा में जिस समय ये तीनों बच्चियां पहुंचीं, उनके साथ कोई अन्य नहीं था। अचानक वे गहरे पानी में चली गयीं और डूबने से उनकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि तीनों खेलते हुए बंधा पहुंच गयी थीं। जिसकी जानकारी परिवार के लोगों को भी नहीं थी। घटना स्थल से जब लोगों ने जाकर गांव में बच्चियों के डूबने की जानकारी दी तो पूरे गांव में हड़कम्प की स्थिति बन गयी। 
परिजनों को सौंप दिये शव
पुलिस ने पारिवारिकजनों के साथ शवों को निकाल कर उनका पंचनामा कराकर कार्रवाई की गई। बच्चियों के पानी में डूबने से हुई मौत की जानकारी होते ही आसपास के गांव के लोग भी जमा हो गये। बरगवां शासकीय अस्पताल में तीनों शवों का पीएम कराकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए दे दिये गये हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। एक लापरवाही से दो परिवारों की तीन मासूम बच्चियों की जान चली जाने से सभी दुखी नजर आये।
 

Created On :   8 Oct 2020 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story