- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन की...
ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन की मौत, प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे थे
डिजिटल डेस्क उमरिया । इंदवार थाना के पनपथा गांव में लक्ष्मी जी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। ट्रेक्टर सवार दर्जनभर लोट ट्राली पलटने से चपेट में आ गये।इस घटना में दबकर दो किशोरी सहित एक युवक की मौत हो गई। वाहन सवार छह अन्य को हाथ, पैर व सिर में चोट आई है। घायल में दो उमरिया रैफर किया गये हैं। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है।
पुलिस जानकारी अनुसार पनपथा गांव में ग्रामीणों द्वारा दीपावली के अवसर पर लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। एकादशी के बाद बुधवार शाम मूर्ति को पास के चंदवार डैम में लेकर जा रहे थे। वापसी मे शाम करीब छह बजे पनपथा पहुंचने के पहले अचानक ट्रैक्टर चालक गोलू पिता लल्ला सिंह ने अनियंत्रित हुआ और ऊपर बैठे लोगों सहित ट्राली पलट गई। दर्दनाक हादसे में मधु महोबिया पिता रामदयाल (16), रूबी पिता रामबदन गोंड (13) तथा विजय पिता जगदीश (24) सभी निवासी पनपथा की दबकर मौके पर मौत हो गई जबकि छह चोटिल लोगों को पुलिस की मदद से बरही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छह लोग बरही में भर्ती, दो उमरिया रैफर
घटना में पनपथा तथा बहरी निवासी सभी लोग बताये गये हैं। लोगों को सिर सहित शरीर में हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बरही अस्पताल भर्ती कराया गया। चोटिल लोगों में मुकेश पिता अंगत पाठक (35) पुजारी निवासी बरही, रोशनी पिता बदन सिंह (17), कपिल पिता ध्यान सिंह (15), राखी पिता ध्यान सिंह (15), लालजी पिता जागेश्वर (10), योगेश पिता बहादुर (30), सुनील पिता सुजान (14) बताये गये हैं। सभी को बरही कटनी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वापस घर भेज दिया गया है।
इनका कहना है
घटना में दबकर दो किशोरी सहित एक युवक की मौत हो गई। वाहन सवार छह अन्य को हाथ, पैर व सिर में चोट आई है। घायल में दो उमरिया रैफर किया गये हैं।ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 54 एए 2172 को जब्त कर चालक गोलू पिता लल्ला सिंह की तलाश जारी है। घटना में 207/17 धारा 279, 357, 304ए का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
सुंदरलाल मांझी, निरीक्षक इंदवार।
Created On :   3 Nov 2017 1:39 PM IST