पुलिया में बैलगाड़ी गिरने से तीन की हुई थी मौत, इंजीनियर पर केस दर्ज

Three died due to a bullock cart falling in the culvert, a case was registered against the engineer
पुलिया में बैलगाड़ी गिरने से तीन की हुई थी मौत, इंजीनियर पर केस दर्ज
छिंदवाड़ा पुलिया में बैलगाड़ी गिरने से तीन की हुई थी मौत, इंजीनियर पर केस दर्ज

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। तामिया थाना क्षेत्र के चावलपानी से रानीकछार के बीच २५ मई की रात बैलगाड़ी लगभग १७ से १८ फीट गहरे गड्ढे में गिर गई थी। हादसे में एक दंपती की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। मर्ग जांच में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग की लापरवाही सामने आई है। इसके बाद पुलिस ने इंजीनियर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
माहुलझिर थाना प्रभारी मयंक उईके ने बताया कि चावलपानी से रानीकछार के बीच ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा सडक़ निर्माण कार्य किया जा रहा था। विभाग ने पुलिया निर्माण के लिए रास्ते में लगभग १७ से १८ फीट गहरा गड्ढा खोद रखा था। जिसमें २५ मई की रात बैलगाड़ी गिर गई थी। हादसे में खमतरा निवासी हरिशंकर सरयाम (६५) और उसकी पत्नी भुरियाबाई की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं इलाज के दौरान ४५ वर्षीय सुमनबाई पति भद्दू धुर्वे ने दम तोड़ दिया था। हादसे में भद्दू धुर्वे और उसके बेटे ८ वर्षीय कृष्ण कुमार को गंभीर चोट आई थी। मर्ग जांच में सामने आया कि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा पुलिया निर्माण स्थल पर संकेतक बोर्ड, गति अवरोध या लाइट की व्यवस्था नहीं की गई थी। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। जांच में लापरवाही मिलने पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग तामिया में पदस्थ इंजीनियर प्रदीप कठाने के खिलाफ धारा ३०४ ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   11 July 2022 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story