- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- गरीबों के राशन की कालाबाजारी करते...
गरीबों के राशन की कालाबाजारी करते तीन गिरफ्तार, 36 क्विंटल गेहूं जब्त
- पिकअप वाहन में देवगवा से रात में ले जा रहे थे गेहूं
डिजिटल डेस्क सीधी। गरीबों के हिस्से के खाद्यान्न की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है। शासकीय उचित मूल्य की दुकान देवगवां से राशन की कालाबाजारी करते बहरी पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस ने पिकअप वाहन से 36 क्विंटल गेहूं जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक सीधी के निर्देशन में बहरी थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी के नेतृत्व में राशन की कालाबाजारी करने वाले आरोपी शिवनाथ साहू तथा संतोष साकेत दोनों निवासी अमडिहा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है। बताया गया है कि 13 अक्टूबर को रात्रि गश्त के दौरान थाना प्रभारी बहरी को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम देवगवा में सहकारी समिति के विक्रेता बृजकिशोर जायसवाल उर्फ पप्पू निवासी पुरानी बहरी गरीब हितग्राहियों को वितरण किए जाने वाले अनाज (गेहूं) की रात्रि में कालाबाजारी करते हुए शिवनाथ साहू निवासी अमडिहा को बेच रहा है तथा शिवनाथ साहू पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 53 जीए 3525 में लादकर पिकअप चालक संतोष के साथ ले जाने वाला है। थाना प्रभारी बहरी द्वारा उक्त सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया। आदेश प्राप्त होते ही बहरी पुलिस द्वारा मौके पर दबिश दी गई तो वहां पर पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 53 जीए 3525 में गेहूं के बोरे लदे थे। वाहन में शिवनाथ साहू पिता हीरालाल साहू एवं चालक संतोष साकेत निवासी अमडिहा मौजूद थे। शासकीय उचित मूल्य की दुकान देवगवा का विक्रेता बृजकिशोर जायसवाल उर्फ पप्पू पुलिस को देखकर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग गया। पिकअप वाहन में मौजूद शिवनाथ साहू से पूछताछ की गई उसने बताया कि पिकअप में लगे हुए गेहूं को उसने विक्रेता बृजकिशोर जायसवाल उर्फ पप्पू से 1300 रूपये प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा है और बाजार ले जाकर उससे ज्यादा भाव में बेचेगा। जिसके पश्चात गवाहों के समक्ष उक्त पिकअप वाहन तथा उसमें लदा हुआ 72 बोरा गेहूं (प्रत्येक बोरे में 50 किलोग्राम होना लेख है, बोरे में लिखे अनुसार 36 क्विंटल कीमती 46800 रूपये) को मुताबिक जब्ती पत्रक जप्त किया गया। शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम देवगमा के विक्रेता बृजकिशोर जायसवाल उर्फ पप्पू तथा शिवनाथ साहू एवं संतोष साकेत का कृत्य गरीबों एवं हितग्राहियों को वितरण किए जाने वाले शासकीय अनाज गेहूं को बेईमानी पूर्वक स्वयं लाभ अर्जित करने के लिए तीनों के द्वारा आपस में षड्यंत्र एवं सांठगांठ कर कालाबाजारी करना अपराध धारा 409, 120 बीए 3-7 ईसी एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए मौके पर उपस्थित आरोपी शिवनाथ साहू एवं संतोष साकेत को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी कपूर त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक देवेंद्र पांडेय, आरक्षक दिनेश सिंह व महिला आरक्षक सुधा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
पहले भी खाद्यान्न चोरी की हो चुकी है घटना
जिले में उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न की कालाबाजारी कोई नई बात नहीं है। इसके पहले भी बीते माह चुरहट से खाद्यान्न लेकर यूपी जा रहा ट्रक हनुमना में पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका है। जांच के दौरान पता चला कि ट्रक में लोड खाद्यान्न उचित मूल्य की दुकानों में जाना चाहिए था किन्तु विभागीय अमले की मिलीभगत से खाद्यान्न से भरा ट्रक जिले की सीमा पार करने में सफल हो गया था। खाद्यान्न जब्ती के बाद मामला नान पर डाल दिया गया और खाद्य महकमे ने भी जांच की खानापूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। कार्यवाही न होने के कारण ही गरीबों के हिस्से के खाद्यान्न की कालाबाजारी पर रोक नहीं लग सकी है। यह तो अच्छा था कि बहरी थाना पुलिस ने देवगवा से ले जाये जा रहे खाद्यान्न को पकड़ लिया वरना खाद्य विभाग को भनक तक न लग पाती।
इनका कहना है
गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम देवगवा सहकारी समिति के विक्रेता गरीब हितग्राहियों को वितरण किए जाने वाले गेहूं की रात्रि में कालाबाजारी करने पिकअप वाहन से ले जाने वाला है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जब वाहन की चेकिंग की गई तो खाद्यान्न की कालाबाजारी पाई गई। इस दौरान 36 क्विंटल गेहूं जब्त किया गया और तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
कपूर चन्द्र त्रिपाठी थाना प्रभारी, बहरी।
Created On :   15 Oct 2020 6:14 PM IST