शातिर गैंग एटीएम तोड़ने से पहले ही चढ़ी पुलिस के हत्थे, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Three accused arrested before atm break, police great success
शातिर गैंग एटीएम तोड़ने से पहले ही चढ़ी पुलिस के हत्थे, पुलिस को मिली बड़ी सफलता
शातिर गैंग एटीएम तोड़ने से पहले ही चढ़ी पुलिस के हत्थे, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

डिजिटल डेस्क, शहडोल। गश्त के दौरान सिंहपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो एटीएम से दो बार रकम उड़ाने का प्रयास करने के अलावा बोलरो व कार लूटने जैसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने शुक्रवार की रात गश्त के दौरान अमनजीत सिंह सिद्धू उर्फ रोहित निवासी शहडोल, मनोज बैगा निवासी देवगवां व एक नाबालिग को पकड़ा, जिनके पास से एक ऑक्सीजन सिलेण्डर, एक एलपीजी सिलेण्डर, एक गैस कटर व पाना बरामद किए गए। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सिंहपुर के एटीएम को काटकर रकम उड़ाने की प्लानिंग करके आए थे, लेकिन समय रहते पुलिस ने दबोचकर उनकी मंशा पर पानी फेर दिया।

पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों बदमाशों के विरुद्ध धारा 41 (1) (ख)(घ) जाफौ. व 379 ताकि का अपराध दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाश उस गिरोह के लोग हैं, जिन्होंने मिलकर जयसिंहनगर के अमझोर व अनूपपुर जिले के करपा में एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था। साथ ही बुढ़ार से बोलेरो व सिंहपुर थाना क्षेत्र में कार की लूट की थी। गिरोह के तीन आरोपी बीरेंद्र उर्फ सोनू सराफ, संजय कोरी तथा प्रदीप पाल कार लूट के मामले में पहले ही गिरफ्तार होकर जेल में हैं। गिरोह का सरगना राजा यादव निवासी अर्जुनी व लाली निवासी सोहागपुर अभी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

गिरोह ने किए इतने अपराध

एसपी ने बताया कि पकड़ में आए गिरोह के लोगों ने 5 अप्रैल को एलआईसी आफिस बुढ़ार के पास से बोलेरो क्रमांक एमपी 65 टी 0275 की चोरी किया था। इसी वाहन को लेकर 7 अप्रैल को जयसिंहनगर के अमझोर पहुंचे, जहां रात दो बजे तार से एटीएम को बांधकर वाहन से खींचकर उखाड़ा, लेकिन भारी होने के कारण ले नहीं जा सके। इसके बाद आरोपियों ने अनूपपुर जिले के करपा में एटीएम का शटर काटने का प्रयास किया। इसके पूर्व आरोपियों ने 13 मई को सिंहपुर थाने में कार की लूट की थी।
 

पुलिस टीम को किया पुरस्कृत

आरोपियों की गिरफ्तारी में सिंहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एनएस राजपूत, एसआई केएन बंजारे, प्रधान आरक्षक महेंद्र बागरी, गया प्रसाद, आरक्षक सत्यनारायण पाण्डेय, राजपाल सिंह, मनीष सिंह, मनोज शुक्ला, बाके बिहारी, महेंद्र सिंह, लखन ङ्क्षसह को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। साथ ही अमझोर मामले में घोषित पांच हजार का ईनाम भी इस टीम को दिया जाएगा।

Created On :   7 July 2019 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story