क्वारेंटाईन सेंटर में रखे दोस्त से मिलने से मना किया तो दी धमकी

Threatened when I refused to meet a friend kept in quarantine center
क्वारेंटाईन सेंटर में रखे दोस्त से मिलने से मना किया तो दी धमकी
क्वारेंटाईन सेंटर में रखे दोस्त से मिलने से मना किया तो दी धमकी

डिजिटल डेस्क बालाघाट। कोविड-19 से निपटने बाहरी जगह से आने वाले लोगों को क्वारेंटाईन में रखने के लिए सेंटर बनाये गये है। हट्टा थाना अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पाथरी को क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। जहां हैदराबाद सहित अन्य जगह से आने वाले लोगों को क्वारेंटाईन किया गया है। जिसमें पाथरी निवासी एक युवक भी है। जिससे लगातार अनावश्यक रूप से मिलने आ रहे उसके दोस्तो को जब क्वारेंटाईन सेंटर गार्ड ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने गार्ड से ही अश्लील, गाली गल्लौज कर उसे देख लेने की धमकी देने लगे। जिसकी पाथरी सरपंच से शिकायत मिलने के बाद हट्टा पुलिस ने अनावश्यक रूप से क्वारेंटाईन सेंटर पहुंचकर वहां रखे व्यक्तियों से मिलने तथा समझाईश देने के बावजूद गाली, गल्लौज् कर धमकी देने के मामले में हट्टा पुलिस ने पाथरी निवासी लखन पिता अमित नगपुरे और दुर्गाप्रसाद पिता मुन्नालाल ढेकवार के खिलाफ लॉक डाउन उल्लंघन सहित अन्य धारा 188,269,504,506,34 ता.हि. के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
हट्टा थाना निरीक्षक के.एल. वरकड़े ने बताया कि कोविड-19 से निपटने बाहरी लोगों के लिए पाथरी में शासकीय प्राथमिक शाला को क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। जहां एक युवक हैदराबाद से आने के बाद क्वारेंटाईन है। जिससे उसके दो मित्र लगातार मिलने आ रहे थे। जिसे देखते हुए क्वारेंटाईन सेंटर की सुरक्षा में रखे गये गार्ड ने उन्हें अनावश्यक रूप से क्वारेंटाईन सेंटर आने से मना किया तो युवको ने गार्ड के साथ ही गाली, गल्लौज कर उसे धमकी दी। जिसकी जानकारी पाथरी सरपंच से मिलने पर दोनो ही युवकों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।
 

Created On :   29 April 2020 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story