चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट करने तथा जान से मारने की दी धमकी
डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना जिले के धरमपुर थाना अन्तर्गत नारायणपुरा ग्राम के लगभग तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणो ने जिला मुख्यालय पन्ना पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों द्वारा दिये गये आवेदन मे उल्लेख किया गया है कि 19 जुलाई को सुबह 9 बजे गांव के ही दबंग सजंय सिंह तथा अज्जू सिंह के द्वारा सरपंच चुनाव को लेकर सरेआम गाली-गलौंच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है तथा कहा गया है कि तुम लोगो द्वारा हमे वोट नही दिये गये है। इसलिए अब तुम गांव मे नही रह पाओगें। जिससे घबराकर ग्रामीणो ने संबंधित आरोपियों की शिकायत पुलिस थाना धरमपुर में की गई थी लेकिन दबंग आरोपीगणों द्वारा थाना पहुंचकर भी हम लोगों को धमकाया गया। थाना धरमपुर पुलिस द्वारा संबंधितो पर कोई कार्यवाही नही की गई। जिससे पीडितो ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। आवेदक सत्यप्रकाश अहिरवार तथा नंद किशोर गुप्ता द्वारा संबंधितो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
Created On :   21 July 2022 6:42 PM IST