बाउंड्रीवाल तोडक़र मकान मालिक को धमकाया
डिजिटल डेस्क,कटनी। फॉरेस्टर वार्ड में जमीन विवाद का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत पीडि़त राजेन्द्र प्रसाद मंगलानी ने कोतवाली में दर्ज कराई है। शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि उसके परिवार के सदस्यों ने 1995 में रजिस्टर्ड बैनामा के माध्यम से मकान खरीदा था। तीन वर्ष बाद नगर निगम से स्वीकृत कराते हुए भवन और बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण कार्य कराया गया था। अब उनकी जमीन में राजेश काकवानी के द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की साजिश रची जा रही है। इस मकान के बगल से ही उनका प्लाट है। दोपहर करीब 11.30 पर राजेश काकवानी के 15 से 20 कर्मचारी पहुंचे और उसके घर की बाउण्ड्रीवाल को जबरदस्ती तोड़ दी। जिसमें किशोर वाधवानी के रहने का उल्लेख पीडि़त ने किया है। किशोर वाधवानी ने बताया कि उनके ऊपर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। वे अपनी जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे थे। इस दौरान दूसरे पक्ष की जर्जर बाउंड्रीवाल गिर गई। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Created On :   10 Jan 2023 6:04 PM IST