अब भी खुले में पड़ा बारिश में भीगा हजारों टन चावल
डिजिटल डेस्क,हरपालपुर। नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों एवं रैक प्वॉइंट के परिवहन ठेकेदार की लापरवाही के चलते शनिवार को हुई तेज बारिश के दौरान पीडीएस चावल की हजारों बोरियां बारिश में भीग गईं। यह खबर सामने आने के बाद भी विभाग और ठेकेदार हरकत में नहीं आए हैं। भीगा हुआ चावल अब भी रैक प्वॉइंट पर पड़ा हुआ है। हालांकि पानी से बचाने के लिए इसके ऊपर तिरपाल डाली गई है, लेकिन जो बोरियां भीग चुकी हैं, उन्हें बचाने का कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को दिन भर हुई झमाझम बारिश में हरपालपुर रेल्वे स्टेशन के रैंक प्वॉइंट पर खुले में रखा 2600 टन चावल भीग गया था। यह चावल शनिवार की सुबह मध्य प्रदेश के मंडला जिले की मां शारदा राइस मिल से आया था, जिसका वितरण जिले की राशन दुकानों पर पीएम कल्याण योजना के तहत किया जाना है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गरीबों को वितरित होने वाला यह अनाज छतरपुर, बिजावर, नौगांव, बड़ामलहरा, बकस्वाहा, लवकुशनगर, चंदला की पीडीएस दुकानों पर वितरित होना था। भीगने के कारण बोरियों में फफूंद लग गई है और इनसे सड़न की बदबू आ रही है। अब इसी खराब चावल को सरकारी गोदामों और वेयर हाउसों में भेजा जा रहा है। खबर है कि चावल के भीगने के कारण अब वेयर हाउस ने भी अपने यहां इस चावल को रखवाने से मना कर दिया है।
विस में उठाएंगे मामला
इस मामले में महाराजपुर के कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित ने कहा कि यह एक गंभीर लापरवाही है। विधानसभा के आगामी सत्र में वे इस मुद्दे को उठाएंगे एवं दोषियों पर कार्रवाई के लिए आवाज उठाएंगे।
ठेकेदार पर कार्रवाई होगी
विधायक एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि चावल सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी ठेकेदार की थी, उसकी लापरवाही से यह चावल खराब हुआ है। नुकसान की भरपाई भी कराई जाएगी।
Created On :   26 July 2022 12:54 PM IST