- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- हज़ारों अनुयायियों ने किया डॉ....
हज़ारों अनुयायियों ने किया डॉ. आंबेडकर को याद
डिजिटल डेस्क, वाशिम। भारतरत्न, महामानव, संविधान के शिल्पकार डा. बाबासाहब आंबेडकर की 131वीं जयंती पर गुरुवार को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हज़ारों अनुयायियों ने बाबासाहब को याद किया । प्रात: 9 बजे लिए गए इस कार्यक्रम में विधायक किरण सरनाईक, जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, तहसीलदार विजय सालवे, महाराष्ट्र प्रदेश पिरीपा अध्यक्ष गोपालराव आटोटे, उत्सव समिति अध्यक्ष पवन राऊत, रामप्रभू सोनोने, माणिकराव सोनोने, वंचित विदर्भ अध्यक्ष डा. सिद्धार्थ देवले, मधूकरराव जुमडे, पिरिपा जिलाध्यक्ष दौलतराव हिवराले, रिपाइं आठवले गुट के जिलाध्यक्ष तेजराव वानखेडे, पूर्व मुख्याधिकारी वसंत इंगोले, प्रतिभा सोनोने, संगीता इंगोले, मिलिंद सोनोने, डा. राजरत्न सोनोने, बबनराव खिल्लारे, समिति सचिव हेमंत तायडे, डा. सिद्धार्थ देवले, सोनाजी इंगले, अजय ढवले, विनोद तायडे, पप्पू घूगे, विशाल राऊत, सुनील कांबले समेत हज़ारों भीम अनुयायियों ने डा. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इसके अलावा मराठा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष नारायणराव कालबांडे, संभाजी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष गजानन भोयर समेत विविध राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने महामानव को अभिवादन किया । तत्पश्चात डा. बाबासाहब आंबेडकर मैदान पर रामप्रभू सोनोने की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर उपस्थित गणमान्यजनों द्वारा माल्यार्पण किया गया । यहां पर साहित्यकार लक्ष्मण माने, गोपालराव आटोटे, बसपा महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष एड. संदीप ताजने, मधुकर जुमडे, समाजसेविका प्रतिभा सोनोने, तेजराव वानखेडे ने उपस्थितों को मार्गदर्शन किया । साथही शाहिर धम्मानंद इंगोले व प्रज्ञानंद भगत की टीम का बुध्द-भीम गिताें का कार्यक्रम भी हुआ ।
यह रहे उपस्थित {इस अवसर पर पिरिपा जिलाध्यक्ष दौलतराव हिवराले, कवि अनिल कांबले, बबनराव खिल्लारे, डा. बाबासाहब आंबेडकर स्नातक संगठन के अध्यक्ष राजकुमार पडघान, वंचित के जिला सचिव सोनाजी इंगले, परमेश्वर अंभोरे, महेंद्र ताजने, निलेश सोमानी, माधव डोंगरदिवे, महेंद्र साबले, विक्की डोंगरे समेत अनेक गणमान्यजन मंच पर उपस्थित थे । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन राजकुमार पडघान व हेमंत तायडे ने तो आभार प्रदर्शन प्रमोद खडसे ने व्यक्त किया । इसके अलावा शहर के नालंदा नगर, अकोला नाका, आययूडीपी कालेनी, पंचशिल नगर, समता नगर, भिम नगर, लाखाला, रमाई नगर, आंनदवाडी आदि क्षेत्रों में भी बाबासाहब काे अभिवादन किया गया । शाम को अनेक स्थानों पर रैली भी निकाली गई।
Created On :   15 April 2022 5:34 PM IST