जो लोग धूल से परेशान, लोक सुनवाई की उन्हें ही सूचना नहीं

Those who are troubled by dust, only they do not have information about public hearing
जो लोग धूल से परेशान, लोक सुनवाई की उन्हें ही सूचना नहीं
कटनी जो लोग धूल से परेशान, लोक सुनवाई की उन्हें ही सूचना नहीं

डिजिटल डेस्क, कटनी।  बरही तहसील के ग्राम बिचपुरा के ददराटोला में स्थापित होने वाले नए क्रॅशर प्लांट की लोक सुनवाई गुरुवार को आयोजित की गई। पर्यावरण स्वीकृत के लिए हुई लोक सुनवाई की जानकारी पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उन्हे ही नहीं दी जिन्हे बाद में प्रदूषण की समस्याओं से जूझना होगा। हालांकि जैसे ही लोगों को अन्य माध्यमों से लोकसुनवाई की जानकारी मिली, आपत्ति दर्ज कराने जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग पहुंचे। मेसर्स बिचपुरा गिट्टी, पत्थर खदान के प्लांट की एक और यूनिट की लोकसुनवाई में अपर कलेक्टर रामानुस टोप्पो और पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे। जनप्रतिनिधियों ने क्रॅशरों से उडऩे वाले धूल के गुबार एवं गिट्टी पत्थर के वाहनों की धमाचौकड़ी से बर्बाद हो रही सडक़ों का मामला अधिकारियों के सामने रखा।
धूल के गुबार से बीमार हो रहे लोग
बरही  के वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद इकबाल पवार भी स्थानीय नागरिकों के साथ पहुंचे और अपर कलेक्टर को लिखित आवेदन सौंपा। आवेदन में कहा गया है कि बिचपुरा के क्रॅशर प्लांटों से भारी वाहनों से गिट्टी पत्थर का परिवहन बिचपुरा, हीरापुर, छिंदिया टोला होते हुए किया जाता है। कच्चा रास्ता होने से  4 किलोमीटर  सडक़ के परखच्चे उड़े हुए हैं यहां इतनी धूल उड़ती है कि लोगों का सांस लेना दुश्वार है। सडक़ एवं प्लांट के आसपास के खेत बंजर हो गए हैं।  धूल की वजह से लोगों को चर्म रोग, टीबी, अस्थमा जैसी शांघतिक  बीमारियां हो रही है। सडक़ में जानलेवा गड्ढों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। उन्होने  अपर कलेक्टर से ददरा से हीरापुर होते हुए छिंदियाटोला बरही तक पक्की सडक़ बनाने का आग्रह किया।
इनका कहना है
लोक सुनवाई की सूचना एक माह दी जाती है, इसकी जानकारी स्थानीय ग्राम चायत को मुनादी कराने के लिए दी जाती है। ददराटोला में स्टोन क्रॅशर की कसुनवाई में काफी लोग पहुंचे थे, उनकी समस्याओं का निराकरण कराने केनिर्देश प्लांट संचालकों को दिए हैं।
 

Created On :   26 Aug 2022 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story