निर्मम हत्या के आरोपियों को हो जल्द से जल्द फांसी

Those accused of ruthless murder should be hanged at the earliest
निर्मम हत्या के आरोपियों को हो जल्द से जल्द फांसी
भदोही निर्मम हत्या के आरोपियों को हो जल्द से जल्द फांसी

डिजिटल डेस्क, भदोही। राजस्थान के उदयपुर की घटना को लेकर गुरुवार को भारतीय वैश्य चेतना महासभा ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। जहां पर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में दूसरे अधिकारी को सौंपा गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के लिए सीधी तौर पर वहां की सरकार जिम्मेदार है। उनके द्वारा निरंतर स्थानीय प्रशासन को शिकायत किया जा रहा था कि मुझे धमकी मिल रही है। मेरी जान को खतरा है। क्योंकि उनके नाबालिग बेटे द्वारा नूपुर शर्मा का स्टेटस लगाया गया था। कहा कि इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन एवं प्रदेश की सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया और उनके दुकान में ग्राहक बनकर आएं आतंकियों ने निर्मम हत्या कर दी। जिससे वैश्य समाज आहत हैं। इस घटना की घोर निन्दा की जाती है और गहरा दुख व्यक्त किया जा रहा है। कहा कि राजस्थान सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए। हत्यारों को जल्द फांसी की सजा दी जाए। परिवार के एक सदस्य को नौकरी के साथ एक करोड़ रुपया मुआवजा दी जाएं। ताकि न्याय हो सकें।
इस मौके पर युवा प्रदेश महामंत्री विनीत बरनवाल, सतीश गांधी, रामजी जायसवाल, घनश्याम दास गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, नीलम गुप्ता व धर्मराज गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Created On :   30 Jun 2022 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story