- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- एक दिन में संक्रमितों का जिले में...
एक दिन में संक्रमितों का जिले में अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब तेजी से बढ़ रही है। पिछले तीन दिनों में संक्रमितों का आंकड़ा ८५ से ९० के बीच था, जबकि रविवार को चौकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। १२४ कोरोना से पॉजिटिव निकले है। यह कोविड की पहली, दूसरी और तीसरी लहर में एक दिन में संक्रमित पाए जाने का जिले का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पहली लहर मेें एक दिन में सर्वाधिक ७८ और दूसरी लहर में सर्वाधिक १०८ कोरोना संक्रमित पाए गए थे। खासबात यह है कि पहली और दूसरी लहर के उक्त आंकड़े कोरोना के पीक के दौरान सामने आए थे। ऐसे में तीसरी लहर के दौरान रविवार को आए संक्रमितों के आंकड़ों को स्वास्थ्य महकमा पीक की शुरूआत मान रहा है। ऐसे में अब पहले से और ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
सिर्फ २३ दिन में ८३७ संक्रमित मिले-
कोरोना की तीसरी लहर में जनवरी माह के सिर्फ २३ दिनों में ८३७ कोरोना पेशेंट मिल चुके है, जबकि एक्टिव केस ५४१ है। कोरोना की दूसरी लहर के पीक में जिले में एक्टिव केसों की संख्या ६३१ तक पहुंची थी। तीसरी लहर में महज २३ दिनों में एक्टिव केस की संख्या पीक के करीब पहुंच गई है।
शहरी क्षेत्र में यहां मिले पॉजिटिव-
रविवार को प्राप्त रिपोर्ट में जिले में १२४ कोरोना संक्रमित मिले है। संक्रमितों में से ४० मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रविवार को मिले संक्रमितों में से ३१ मरीज शहरी क्षेत्र के है। इनमें मेडिकल कॉलेज की एक महिला डॉक्टर, परतला से दो, मेडिकल कॉलेज के तीन छात्र, नरसिंहपुर रोड निवासी एक परिवार के चार सदस्य, गुलाबरा से दो, सुक्लूढाना, सत्यम शिवम कॉलोनी से दो, चंदनगांव से चार, भरत नगर के दो, रॉयल चौक, प्रियदर्शिनी कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, ढीमराढाना, नरसिंहपुर नाका जमुनिया, बसंत कॉलोनी से एक-एक मरीज शामिल है।
यहां मिले संक्रमित-
छिंदवाड़ा- ३१
परासिया- ०८
मोहखेड़-०७
पांढुर्ना-२१
सौंसर-२५
जुन्नारदेव-१५
हर्रई-०७
चौरई-०१
तामिया-०१
अमरवाड़ा-०८
कोरोनाकाल का रिव्यू...
पहली लहर :
कुल संक्रमित - २५१५
एक दिन में संक्रमित- ७८
कुल मौतें- ४६
दूसरी लहर :
कुल संक्रमित - ३८३६
एक दिन में संक्रमित- १०८
कुल मौतें- ७४
तीसरी लहर :
कुल संक्रमित- ८३७
एक दिन में संक्रमित- १२४
कुल मौतें-००
Created On :   24 Jan 2022 3:04 PM IST