मोमिनपुरा के फायरिंग प्रकरण में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

Third accused arrested in Mominpura firing case
मोमिनपुरा के फायरिंग प्रकरण में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
नागपुर मोमिनपुरा के फायरिंग प्रकरण में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मोमिनपुरा इलाके में गत 24-25 मार्च की रात फायरिंग प्रकरण में तीसरे आरोपी समीर उर्फ चारुदत्त बुलबुले (30) को तहसील पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में पुलिस आरोपी रवि लांजेवार (35), शिवशक्ति नगर, उमरेड रोड और आनंद ठाकुर (34), मानेवाड़ा रिंग रोड निवासी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।  फरार आरोपी प्रणय चांडक सहित अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। निशाना चूकने से बच गई थी पानठेला चालक की जान :मामूली विवाद में आरोपियों ने फायरिंग की थी, लेकिन निशाना चूकने से पानठेला चालक की जान बच गई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मोमिनपुरा निवासी नईम अख्तर पानठेला चलाता है। घटना के दिन रवि अपने साथी समीर, प्रणय, आनंद व अन्य के साथ कार (एम.एच.-40-बी.जे.-7916) से मोमिनपुरा इलाके में चाय की दुकान पर गया था। इस दौरान कार पानठेेले के सामने दोपहिया वाहन से टकराने पर शहाबुद्दीन रियाजुद्दीन उर्फ पापा से रवि और उसके साथियों का विवाद हो गया था। भीड़ जमा होने पर सभी आरोपी उस समय कार लेकर चले गए। संग्राम बार में जाकर शराब पीने के बाद दोबारा मोमिनपुरा  में उसी जगह कार से पहुंचे। उस समय पानठेला चालक नईम अख्तर पानठेला बंद कर घर जाने की तैयारी में था।  पानठेले के बाहर नईम को देखते ही आरोपियों ने उसे शहाबुद्दीन समझकर उस पर फायरिंग कर दी। आनंद ठाकुर का निशाना चूक जाने से नईम की जान बच गई थी। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज रवि और आनंद को गिरफ्तार किया था। कार, एक पिस्टल, चाकू सहित 18 लाख रुपए का माल जब्त किया था। फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही थी। शनिवार को गुप्त सूचना पर पुलिस ने आरोपी समीर बुलबुले को धरदबोचा।
 

Created On :   23 April 2023 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story