- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- सूने घर पर चोरों का धावा, किराना...
सूने घर पर चोरों का धावा, किराना सामान तक ले गए
डिजिटस डेस्क , सिवनी ।खैरापलारी चौकी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी होती जा रही है। चोरी की ताजा घटना मैरा पंचायत गिट्टी खदान शांतिनगर स्थित एक सूने घर में होना बताई जा रही है। यहां रहने वाले बैशाखू लाल चौधरी नागपुर गए हुए थे और घर सूना था। रात के समय चोरों ने दरवाजे की चौखट का कुंदा निकालकर भीतर रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोर घर से मोबाइल, नगदी सहित किराना सामान तक चुरा कर ले गए। गिट्टी खदान शांति नगर में रहने वाले नरेन्द्र चक्रवर्ती के सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 5 फरवरी को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और जेवरात आदि चुरा ले गए थे। इससे पूर्व जनवरी माह में इसी क्षेत्र में रहने वाले माखनलाल जायसवाल के सूने घर में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की थी और सोने-चांदी के जेवरात आदि चुरा लिए थे। शांति नगर स्थित दुर्गा मंदिर में भी चार माह में दो बार चोरी की घटना हो चुकी है। खैरापलारी पंचायत के पास प्रहलाद चक्रवर्ती के सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने पिछले माह 25 जनवरी को जेवरात व नगदी चुरा लिए थे। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकडऩे व चौकी में स्टाफ बढ़ाने की मांग लोगों ने की है।
स्टेशन स्थित मंदिर में चोरी
सिवनी में निर्माणाधीन ब्रॉडगेज रेलवे स्टेशन के पास स्थित पिपलेश्वर हनुमान मंदिर में चोरी हो गई। अज्ञात चोर यहां से चांदी का छत्र, चरण पादुका, देवीजी का मंगलसूत्र, आर्टिफिशियल गहने आदि चुराकर ले गए। मंदिर में चोरी से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश बताया जा रहा है। हालांकि शुक्रवार दोपहर तक चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने कोई नहीं पहुंचा था।
Created On :   12 Feb 2022 12:16 PM IST