कोयला खदान में घुसे चोर, पकडऩे की कोशिश की तो रॉड से हमला कर भागे बदमाश

Thieves entered the coal mine, tried to catch, then the miscreants ran away after attacking them with a rod
कोयला खदान में घुसे चोर, पकडऩे की कोशिश की तो रॉड से हमला कर भागे बदमाश
छिंदवाड़ा कोयला खदान में घुसे चोर, पकडऩे की कोशिश की तो रॉड से हमला कर भागे बदमाश

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। दमुआ के तानसी खदान में शनिवार-रविवार दरमियानी रात कुछ चोर घुसे थे। स्थानीय लोगों ने चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग चोरों की तलाश कर रही थी। इस दौरान तानसी के एक युवक ने इनमें से एक चोर को दबोच लिया था। अपने साथी को बचाने दूसरे चोर ने युवक के सिर पर रॉड से हमला कर दिया था। घायल युवक को पुलिस ने जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात लगभग १२ बजे स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि तानसी खदान में कुछ चोर घुसे है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर चोरों की तलाश कर रहे थे। देर रात लगभग दो से तीन बजे के बीच तानसी निवासी ३१ वर्षीय अनिल पिता प्रभुलाल सोनी ने एक चोर को पकड़ लिया था। अनिल पुलिस को सूचना दे पाता उसके पहले दूसरे चोर ने रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में घायल अनिल को पुलिस ने दमुआ अस्पताल लाकर भर्ती कराया। यहां से चिकित्सकों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने अनिल की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा २९४, ३२३, ३२४, ३४ के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   5 Sept 2022 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story