- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बाथरूम का एक्झास्ट हटाकर बैंक में...
बाथरूम का एक्झास्ट हटाकर बैंक में घुसे चोर, नहीं खुला लॉकर तो सीसीटीवी का डीवीआर और दो राउटर उठा ले गए
डिजिटल डेस्क, सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सर्किट हाउस के पीछे संचालित बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरी की कोशिश से हड़कम्प मच गया। नकदी तक पहुंचने में नाकाम रहे बदमाश बैंक का सर्वर और सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर उठा ले गए। यह शिकायत मिलने पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शनिवार (20 अगस्त) शाम को काम खत्म होने के बाद ब्रांच मैनेजर प्रदीप कुमार समेत सभी कर्मचारी बैंक बंद कर घर चले गए और अगले दिन रविवार की छुट्टी के कारण बैंक नहीं खुला। सोमवार को सुबह करीब 9 बजे बैंक कर्मचारी रमाकांत सबसे पहले ड्यूटी पर आए और चैनल व मेन गेट के ताले खोलकर जैसे ही अंदर पहुंचे तो टेबिलों में रखी फाइलें अस्त-व्यस्त मिलीं। तब किसी अनहोनी की आशंका पर कर्मचारी ने फौरन ही मैनेजर को सूचित कर दिया, जो अन्य सहयोगियों के साथ आनन-फानन बैंक आ गए।
छेड़छाड़ से फंस गया कैशरूम का लॉक:-
मैनेजर प्रदीप कुमार ने बैंक पहुंचकर जब परिसर का मुआयना किया तो पीछे की तरफ बने बाथरूम की खिड़की में लगा एक्झास्ट गायब था, जिससे यह अंदाजा हो गया कि स्कूल की बाउंड्री फांद कर आए बदमाश एक्झास्ट हटाकर बैंक में घुसे और पुराने दरवाजे को खोलकर हाल में पहुंच गए। चोरों ने मैनेजर कक्ष समेत कैश काउंटर और अन्य कर्मचारियों की टेबिलों की तलाशी लेने के बाद चाभियों से लॉकर खोलने का प्रयास किया, मगर लॉक फंस गया। तब थक हारकर चोरों ने भागने में ही भलाई समझी। बताया गया कि लॉकर के लिए दो चाभियां होती हैं, जिनमें से एक मैनेजर और दूसरी उनके सहयोगी के पास रहती है। दोनों चाभियां एक साथ लगाने पर ही लॉकर खुलता है। बैंक में एक निजी कम्पनी का लॉकर लगा है, जिसे खोलने के लिए कम्पनी के इंजीनियरों को बुलवाया जा रहा है। उनके आने पर पुलिस की मौजूदगी में लॉकर खोलकर जांच की जाएगी।
सीसीटीवी कैमरों से सतर्क थे चोर:-
बैंक में बड़ा हाथ मारने के इरादे से घुसे शातिर चोरों को अंदर और बाहर लगे कैमरों की पोजीशन और संख्या पता थी, ऐसे में पहचान छिपाने के लिए जाते-जाते शातिर बदमाशों ने ब्रांच मैनेजर के ऑफिस से डीवीआर निकाल लिया तो नेटवर्किंग कक्ष से दो सर्वर बॉक्स भी खोल ले गए। बैंक कर्मचारियों और पुलिस की मानें तो वारदात से पहले चोरों ने बारीकी से रेकी की होगी। इस गिरोह में बाहरी पेशेवर अपराधियों के शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। सुराग जुटाने के लिए पुलिस ने बैंक के आसपास के इलाके की बिल्डिंगों में लगे कैमरों के अलावा स्मार्ट सिटी के कैमरों की रिकार्डिंग खंगालने का काम शुरू कर दिया है।
ठप रहा कामकाज, ग्राहकों को दूसरी ब्रांचों में भेजा:-
चोरों के द्वारा दो राउटर चोरी करने और नेटवर्किंग वायर काट देने से बैंक का कामकाज पूरी तरह ठप रहा। प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि नेटवर्किंग सुधारने के लिए जबलपुर ऑफिस से इंजीनियरों को बुलाया गया है, जो अपने काम पर लग गई है। हालात सामान्य होने तक इस शाखा के ग्राहकों के कामकाज सिंधी कैम्प और रीवा रोड पर ओमप्लाजा में संचालित ब्रांचों से किए जाएंगे। नेटवर्किंग कट जाने से बैंक में लगा अलार्म सिस्टम भी फेल हो गया था। पुलिस ने बताया कि पीछे की तरफ कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है।
Created On :   23 Aug 2022 6:31 PM IST