एटीबीपी मशीन तोड़कर चोरों ने उड़ाए 36 लाख 

एटीबीपी मशीन तोड़कर चोरों ने उड़ाए 36 लाख 
एटीबीपी मशीन तोड़कर चोरों ने उड़ाए 36 लाख 

डिजिटल डेस्क रीवा । बिजली विभाग के बिल संग्रहण केन्द्र में लगी एटीबीपी मशीन तोड़कर बीती रात चोरों ने 36 लाख रूपए पार कर दिए। अमहिया स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में हुई इस घटना की जानकारी सुबह सामने आते ही हड़कंप मच गया। चोरी की इस बड़ी वारदात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि यहां बिजली का बिल जमा करने के लिए स्थापित दो एटीबीपी मशीनों को तोड़कर कैश उड़ाया गया है। इस मामले में सिविल लाइंस पुलिस ने धारा 457 एवं 380 का अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बिल संग्रहण केन्द्र में एक साथ दो एटीबीपी मशीन रखी हुई थी। हमेंशा की तरह इनके जरिए उपभोक्ताओं का बिल जमा किया जाता था। सुबह 8 से रात 8 बजे तक मशीनों में काम होता था और इसके बाद पैसे को बंैक में जमा किया जाता था। वर्ष 2007 से पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने  बिल संग्रहण की जिम्मेदारी दिल्ली टीएसआई कंपनी को दे दी थी। इस कंपनी के कर्मचारी ही मशीनों में बैठकर उपभोक्ताओं का बिल जमा करते थे और फिर यही बैंक में जाकर एमाउंट उपलब्ध कराते थे। शनिवार और रविवार को अवकाश होने के कारण मशीनों में आने वाला कैश जमा नहीं हुआ। इसी बीच रविवार की रात मशीनों को काटकर 36 लाख रुपए पार कर दिए गए। 
सीसीटीवी में दिखे दो युवक, फिंगर प्रिंट भी मिले
सीसीटीव्ही में दो लोग दिखे हैं। रात लगभग डेढ़ बजे सीसीटीव्ही में कैद युवकों की पहचान करने के लिए पुलिस हाथ-पैर मार रही है। मौके पर पुलिस को फिंगर प्रिंट भी मिला है। फिंगर प्रिंट के माध्यम से पुलिस को यकीन है कि वह चोरों तक पहुंच जाएगी।  
सुरक्षा में चूक, बिजली के तारे से रखवाली
बिजली विभाग के बिल संग्रहण केन्द्र में लाखों रूपये का कैश होने के बाद  भी सुरक्षा को लेकर हर कदम पर लापरवाही सामने आई है। रात में सुरक्षा के लिए कोई नहीं। बिल संग्रहण केन्द्र के चैनल गेट में ताला लगाने की जगह बिजली का तार लपेटा जाता था। काउण्टर तक पहुंचने के लिए जो पहला दरवाजा था, उसमें भी ताला नहीं। दूसरे दरवाजे में कुण्डी ही नहीं। तीसरे दरवाजे में ताला लगा था, जिसे आसानी से तोड़कर एटीपी मशीन तक   चोर पहुंच गए और लाखों का कैश समेटकर चम्पत हो गए।
इनका कहना है
 बिजली विभाग की खुद की सुरक्षा व्यस्था में भी भारी चूक रही है। इस वजह से यह घटना हुई। सीसीटीव्ही में दो व्यक्ति दिखे हैं। फिंगर प्रिंट भी मिले हैं। पुलिस आरोपियों की पतासाजी में पूरी सक्रियता से जुटी है।
शिवेन्द्र सिंह बघेल, सीएसपी
 

Created On :   26 Nov 2019 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story