चोरों के हौसले बुलंद, नहीं थम रहा है चोरियों का सिलसिला

Thieves are encouraged, the chain of thefts is not stopping
चोरों के हौसले बुलंद, नहीं थम रहा है चोरियों का सिलसिला
सलेहा चोरों के हौसले बुलंद, नहीं थम रहा है चोरियों का सिलसिला

  डिजिटल डेस्क सलेहा । नगर के जैन मंदिर के समीप स्थित संजीव गुप्ता उर्फ़  पिन्टू के मकान से अज्ञात चोर दरवाजा का ताला तोडक़र सोने-चांदी के आभूषण एवं नगद राशि चोरी कर ले गये। श्री राम स्टेशनरी के संचालक सलेहा निवासी संजीव गुप्ता द्वारा बताया गया कि हमारी माताजी पुराने घर के में निवासरत थी लेकिन कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वह पुराने घर के सामने स्थित नये मकान में परिवार के साथ रात्रि में सोने के लिए आ गई थी। 30 फरवरी को सुबह लगभग ०6 से ०7 बजे जब माता जी पुराने घर की हो गई तो देखा की दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ पड़ा था और उसके अंदर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पड़ा था। जिसकी सूचना संजीव गुप्ता की माता जी द्वारा अपने दोनों पुत्रों को दी गई। जब पुत्र वहां पर पहुंचे तो देखा की कमरों के दरवाजे के ताले टूटे पड़े थे। जिसकी सूचना संजीव गुप्ता द्वारा १०० डायल को दी गई पुलिस द्वारा घटनास्थल पहुंचकर देखा गया कि दरवाजों के ताले टूटे पड़े हैं और अंदर कमरे में रखी गोदरेज अलमारी का ताला टूटा पड़ा था। अलमारी में रखा सामान बिखरा हुआ था। संजीव गुप्ता द्वारा बताया गया की इस पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसमें बताया गया की सोने की तीन अंगूठी, 4 जोड़ी बड़ी चांदी की पायल एवं तीस हजार रूपए तथा एक पि_ू बैग एवं एक कंबल वही पर रखा हुआ था। जिसे अज्ञात चोर चोरी करके ले गए हैं। पुलिस द्वारा पूरे घटना का निरीक्षण किया गया और घटना की जांच की जा रही है। इसी तरह सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम कटरा में 18 जनवरी की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें चोरों द्वारा सलेहा समीपस्थ ग्राम कटरा में सोने-चांदी के आभूषण चोर चोरी करके ले गए थे। सलेहा थाना अंतर्गत विगत 2 सप्ताह में यह दूसरी घटना है जब चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 

Created On :   31 Jan 2022 12:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story