चोर को कार्रवाई के बगैर छोड़ा, वरठी थाने के पांच पुलिस कर्मी निलंबित

Thief left without action, five policemen of Varathi police station suspended
चोर को कार्रवाई के बगैर छोड़ा, वरठी थाने के पांच पुलिस कर्मी निलंबित
भंडारा चोर को कार्रवाई के बगैर छोड़ा, वरठी थाने के पांच पुलिस कर्मी निलंबित

डिजिटल डेस्क, भंडारा। वरठी थाना अंतर्गत विगत 13 अक्टूबर को एक चोरी प्रकरण में पकड़े गए चोरों को बिना कार्रवाई के छोड़ देना पांच पुलिसकर्मियों को काफी महंगा पड़ा है। पुलिस विभाग ने सोमवार शाम को उक्त पांच पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें निलंबित कर दिया है। इनमें पुलिस हवालदार राजेश बाभरे, पुलिस हवालदार बकिराम शेंडे, सहायक फौजदार गंगाधर कांबले, पुलिस कान्स्टेबल रेहान पठान, नायक पुलिस कान्स्टेबल प्रेमनाथ डोरले का समावेश है।प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर की रात्रि 2 बजे के दौरान रूपेश गाढवे व आशीष मोहतुरे नामक दो लोग कोजागिरी कार्यक्रम कर वापिस लौट रहे थे। तभी उन्हें अज्ञात व्यक्ति घर की सुरक्षा दीवार लांघता हुआ दिखाई दिया। संदेह होने पर दोनों ने संदिग्ध चोर को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। सहायक पुलिस निरीक्षक सुबोध वंजारी ने सूचना के आधार पर पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा। जिसके बाद पुलिस ने उक्त संदिग्ध चोर को पकड़कर वरठी थाने ले गए। पकड़े गए चोर का नाम ग्राम सिरसघाट निवासी शेखर गुलाब मेश्राम (26) बताया जा रहा है। दूसरे दिन 14 अक्टूबर को सुबह में रूपेश गाढवे व आशीष मोहतुरे इन दोनों ने पुलिस थाने में पहुंचकर इस मामले में पूछताछ की तो पुलिस ने टालमटोल जवाब दिए। जिससे दोनों ने इस बारे में विभाग के वरिष्ठों के पास शिकायत कर जांच करने की मांग की। जांच में पता चला कि उक्त पुलिस कर्मियों ने इस मामले में कार्रवाई किए बिना ही उक्त चोर को छोड़ दिया गया। जिसके चलते पुलिस विभाग ने उक्त पांच पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें निलंबित कर दिया है। 

Created On :   19 Oct 2022 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story