कोरोना काल के ये 21 दिन... 629 की हुई मौत, 1574 नए संक्रमित मिले

These 21 days of the Corona period ... 629 deaths, 1574 new ones found
कोरोना काल के ये 21 दिन... 629 की हुई मौत, 1574 नए संक्रमित मिले
कोरोना काल के ये 21 दिन... 629 की हुई मौत, 1574 नए संक्रमित मिले



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना काल की दूसरी लहर ने जिले में खौफनाक स्थिति पैदा कर दी। अप्रैल अब तब बेजा भारी पड़ा है। पहली तारीख को 14 मौतों के साथ माह की शुरूआत हुई थी। इसके बाद जैसे-जैसे तारीखें आगे बढ़ीं, वैसे-वैसे कोरोना का कहर बढ़ता ही गया। ऐसा तांडव मचाया कि मौतों का  आंकड़ा अब तक के उच्चतम स्कोर 49 तक पहुंच गया। अप्रैल में 21 तारीख तक जिले में 629 कोरोना संदिग्धों की मौत हो चुकी है। मौतों के उक्त आंकड़े मोक्षधाम में कोरोना प्रोटोकाल में हुए अंतिम संस्कार के अनुसार हैं। हालांकि अप्रैल में अब तक हुई मौतों की सरकारी गिनती सिर्फ 22 के आंकड़े तक पहुंची है। जिले में सरकारी रिकार्ड के अनुसार अप्रैल में संक्रमित होने वालों के आंकड़े कम नहीं हैं। पिछले 21 दिनों में 1574 लोग संक्रमित हुए हैं।
स्वस्थ होने वालों की संख्या सिर्फ दो गुनी:
अप्रैल में 21 तारीख तक जितनी मौतें सामने आईं उसके दोगुनी संख्या में कोरोना संक्रमित हुए हैं। 629 कोरोना संदिग्ध मृतकों के विरूद्ध अप्रैल में अब तक कुल 1574 मरीज कोरोना को परास्त करने में सफल हुए हैं। स्वस्थ होने वाले ये सभी मरीज जिला अस्पताल और होम आइसोलेट के जरिए इलाज करा रहे थे।
744 रहा एक बार में एक्टिव केस का आंकड़ा:
कोरोना के अप्रैल में जारी तांडव के बीच एक्टिव केस का आंकड़ा अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 744 पर रहा। 14 अप्रैल को एक्टिव केस बढ़कर 744 तक पहुंच गए थे। 15 व 16 अप्रैल को 187 और 139 मरीजों के ठीक होकर घर लौटने से एक्टिव मरीज की संख्या तेजी से घट गई थी। माह की शुरूआत यानी पहली तारीख को एक्टिव केस महज 328 थे।
ऐसे समझें अप्रैल में अब तक कोरोना का लेखा-जोखा:
तारीख मौत नए संक्रमित ठीक हुए
1 अप्रैल 14 48 27
2 अप्रैल 14 71 38
3 अप्रैल 09 68 35
4 अप्रैल 16 67 35
5 अपै्रल 09 70 40
6 अप्रैल 17 70 29
7 अप्रैल 25 72 25
8 अप्रैल 26 79 40
9 अप्रैल 36 108 39
10 अप्रैल 31 96 63
11 अप्रैल 34 96 69
12 अप्रैल 34 93 67
13 अप्रैल 37 79 61
14 अप्रैल 40 72 69
15 अप्रैल 34 76 187
16 अप्रैल 42 75 139
17 अप्रैल 38 73 66
18 अप्रैल 47 69 95
19 अप्रैल 43 70 82
20 अप्रैल 49 65 76
21 अप्रैल 34 57 72

Created On :   21 April 2021 11:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story