उपनिर्वाचन हेतु विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में रहेंगे 31 सहायक मतदान केंद्र, जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त जानकारी के सम्बंध में व्यापक जागरूकता के दिए निर्देश “विधानसभा उपनिर्वाचन-2020”

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
उपनिर्वाचन हेतु विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में रहेंगे 31 सहायक मतदान केंद्र, जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त जानकारी के सम्बंध में व्यापक जागरूकता के दिए निर्देश “विधानसभा उपनिर्वाचन-2020”

डिजिटल डेस्क, अनूपपुर। अनूपपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान निर्देश दिए कि हर सेक्टर अधिकारी को अपने दायित्वों की विधिवत जानकारी के साथ पोलिंग दल के दायित्वों एवं ईवीएम/वीवीपैट के संदर्भ में समस्त जानकारियाँ अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। आपने कहा मतदान दल किसी समस्या में सर्वप्रथम सम्बंधित सेक्टर अधिकारी से सम्पर्क करते हैं, समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु मतदान दलों के दायित्वों की विधिवत जानकारी होना आवश्यक है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान सभी सेक्टर अधिकारी भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें एवं सैद्धांतिक जानकारी के साथ-साथ हैंड्स ऑन प्रशिक्षण भी प्राप्त करें। प्रशिक्षण उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वयं प्रशिक्षण के संदर्भ में प्रश्न पूछे गए जिस पर सम्बंधित सेक्टर अधिकारियों द्वारा संतोषप्रद उत्तर दिए गए। विधानसभा उपनिर्वाचन-2020 में दायित्वों के विधिवत निर्वहन हेतु सेक्टर अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन के सम्बंध में सेक्टर अधिकारियों के दायित्वों की विधिवत जानकारी प्रदान की गयी। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा कोरोना के संदर्भ में आयोग के नवीन दिशानिर्देशों, विभिन्न प्रपत्रों एवं ऐप के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर कमलेश पुरी सहित सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे मतदान केंद्र जहाँ मतदाताओं की संख्या 1030 से अधिक है, वहाँ मतदान केंद्र परिसर में सहायक मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। मतदान केंद्रो की कुल संख्या में परिवर्तन नही होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त सेक्टर अधिकारियों को सहायक मतदान केंद्रों में आयोग के निर्देशानुसार समस्त आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आपने कहा कि अगर किसी मतदान केंद्र में कोई कमी है तो उसकी पूर्ति 8 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से हो जानी चाहिए। आपने कहा सहायक मतदान केंद्र के संदर्भ में सम्बंधित मतदान केंद्र क्षेत्र के मतदाताओं को अवगत कराकर जागरूक किया जाय। निम्न मतदान केंद्रों में रहेंगे सहायक मतदान केंद्र विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के मतदान केंद्र 22-डोंगराटोला, 33-सकरा, 60-केल्होरी, 37-धिरौल, 40-चकेठी, 88-ताराडाड़, मतदान केंद्र 83 एवं 84 अनूपपुर, मतदान केंद्र 70 एवं 71 सामतपुर, 96-पिपरिया, 94-कांसा, 68-बरबसपुर, 107-पसला, 168-हरद, 169-छोहरी, 123-देवरी, मतदान केंद्र 146, 152 एवं 155 पसान, 163- जमुना, 179-महुदा, 183-अमगवाँ, 186- क्योंटार, मतदान केंद्र 193, 195 एवं 196 जैतहरी, मतदान केंद्र 200 एवं 201 सिवनी, 207-पड़रिया तथा 218-पपरौड़ी में सहायक मतदान केंद्र रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में मतदान केंद्रों की संख्या पूर्ववत 220 ही रहेगी।

Created On :   6 Oct 2020 1:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story