इतने यात्री उमड़े कि गरीब रथ में एक्स्ट्रा कोच लगाना पड़ा

There were so many passengers that an extra coach had to be installed in the poor chariot
इतने यात्री उमड़े कि गरीब रथ में एक्स्ट्रा कोच लगाना पड़ा
इतने यात्री उमड़े कि गरीब रथ में एक्स्ट्रा कोच लगाना पड़ा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्या बुधवार को इस कदर बढ़ी कि रेल प्रशासन को यात्रियों की सुविधा के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस में एक एक्स्ट्रा कोच लगाना पड़ा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गरीब रथ से मुंबई जाने वाले यात्रियों की ट्रेन के सभी 21 कोच में फुल बुकिंग हो गई, इसके बावजूद कई यात्री ऐसे थे, जो आवश्यक रूप से यात्रा करना चाहते थे। उन्होंने रेल प्रशासन पर दबाव बनाया, जिसके बाद यात्रियों की सुविधा के लिए एक एक्स्ट्रा कोच लगाने का निर्णय लिया गया, जिससे यात्रियों के चेहरे खिल उठे। बताया जा रहा है कि गरीब रथ करीब 1120 यात्रियों को लेकर मुख्य रेलवे स्टेशन से मुंबई की ओर रवाना हुई। 
 

Created On :   15 Oct 2020 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story