- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- ठग गिरोह में मचा हडक़ंप... पीडि़तों...
ठग गिरोह में मचा हडक़ंप... पीडि़तों को साधने में जुटे ठग, सुलह के लिए कर रहे मशक्कत
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कोयलांचल में आधा दर्जन से अधिक गिरोह डब्ल्यूसीएल में नौकरी का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। सैकड़ों बेरोजगार और उनके परिवार से ठगी करने वाले इन गिरोह के खिलाफ खबर प्रकाशित होने के बाद इनमें हडक़ंप मचा हुआ है। सूत्रों की माने तो परासिया में सक्रिय ठग गुरुवार को पीडि़तों से संपर्क साधते नजर आए। अब ठग रुपए वापस करने का वादा कर पीडि़तों को सुलह करने और शिकायत लेकर थाने न जाने का दबाव बना रहे है।
गौरतलब है कि डब्ल्यूसीएल और बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पवन मर्सकोले, सतीश बादशाह, प्रबल मालवीय, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, धनलाल और प्रिंस मालवीय दर्जनों लोगों से रुपए ऐंठ चुके हंै। इनके खिलाफ परासिया, कोतवाली और धरमटेकड़ी चौकी में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज है। कोतवाली में दर्ज ५ लाख ५० हजार रुपए की ठगी के मामले में पवन मर्सकोले फरार है। बताया जा रहा है कि पवन को रावनवाड़ा के जगदीश और परासिया के सुनील ने संरक्षण दिया है। सुनील पर पहले भी ठगी का एक मामला दर्ज हो चुका है।
दबंगाई दिखाकर शिकायत नहीं करने दे रहे ठग-
कोयलांचल के परासिया, बडक़ुही, अम्बाड़ा, दमुआ में अलग-अलग ठग गिरोह सक्रिय है। ठग गिरोह के झांसे में आकर सैकड़ों बेरोजगार और उनके परिवार रुपए देकर फंस चुके है। चांदामेटा और परासिया के पांच लोग जो ठगों को तीन-तीन लाख रुपए दे चुके है। वे गुरुवार को ठगों की शिकायत लेकर थाने पहुंच रहे थे। ठगों ने दबंगाई दिखाकर उन्हें थाने जाने से रोक दिया।
पुलिस से बेखौफ होकर करें शिकायत-
पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे पीडि़त जो ठगों के झांसे में आकर लाखों रुपए दे चुके हैं। वे बेखौफ होकर थाने पहुंचे और ठगों के खिलाफ शिकायत कर सकते है, ताकि ठग गिरोह अन्य किसी को अपना शिकार न बना सके।
Created On :   3 Jun 2022 4:50 PM IST