एक दर्जन सडक़ों के चौड़ीकरण का था प्रस्ताव,पहले से ज्यादा हो गईं संकरी

There was a proposal to widen a dozen roads, become more narrow than before
एक दर्जन सडक़ों के चौड़ीकरण का था प्रस्ताव,पहले से ज्यादा हो गईं संकरी
दस साल में लागू नहीं हुआ मास्टर प्लान एक दर्जन सडक़ों के चौड़ीकरण का था प्रस्ताव,पहले से ज्यादा हो गईं संकरी

डिजिटल डेस्क,कटनी। शहर के व्यवस्थित विकास के लिए ग्राम एवं नगर निवेश विभाग ने कड़ी मेहनत के बाद शहर का मास्टर प्लान 2021 तैयार किया था। इसमें प्रस्तावित योजना पर दस साल बीतने के बाद भी  कोई काम हुआ नहीं। वहीं अब नए मास्टर प्लान 2031 को भी पिछले दिनों मंजूरी मिल गई। मास्टर प्लान को लेकर उसके क्रियान्वयन को लेकर नगर निगम का अमला कितना गंभीर है यह इसी से समझा जा सकता है कि मास्टर प्लान में सडक़ों की चौड़ाई, निवेश क्षेत्र का निर्धारण किया था पर उसके अनुसार कार्य कराने में किसी ने रुचि नहीं ली।

मास्टर प्लान में शहर की सडक़ों को चौड़ा करने का प्रस्ताव था लेकिन इस दौरान सडक़ें चौड़ी होने के बजाय पहले से ज्यादा सिकुड़ गईं। शहर में बिना पार्किंग के व्यवसायिक काम्पलेक्स बनाने की छूट दी जाती रही। स्वीकृत नक्शा विपरीत व्यवसायिक एवं आवासीय मकानों का निर्माण शहर में फैशन बन गया है। पिछले कुछ समय से शहर में अवैध कालोनियों की बाढ़ आई है। राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते अवैध निर्माण एवं अवैध कालोनियों पर शिकंजा कसने में नगर निगम का अमला अपने को असहाय पाता है।

पार्किंग के लिए निर्धारित किए थे स्थान-

मास्टर प्लान में एक दशक पहले ही शहर की यातायात व्यवस्था पर चिंता जताई थी। सुगम यातायात के लिए जहां सडक़ों की चौड़ाई प्रस्तावित की थी वहीं शहर में आधा दर्जन स्थानों में पार्किंग बनाने का भी सुझाव दिया था। जिसमें बरगवां, भट्टा मोहल्ला, मिशन चौक, सुभाष चौक, जवाहर मार्ग, घंटाघर, नेशनल हाई वे पार्किंग स्थल बनाना प्रस्तावित किया था। इन स्थानों पर पार्किंग के लिए सुरक्षित स्थान ही गायब है।

यह थी सडक़ों की प्रस्तावित चौड़ाई-

मास्टर प्लान में शहर की 29 सडक़ों की चौड़ाई तीन मीटर से लेकर छह मीटर तक बढ़ाने का प्रस्ताव था।

तिलक स्कूल से घंटाघर-12 मीटर
घंटाघर से हीरागंज- 24 मीटर
हीरागंज से खिरहनी फाटक-24 मीटर
कोतवाली तिराहा से पुराना बस स्टैंड-18 मीटर
मिशन चौक से चांडक चौक-24 मीटर
रेलवे स्टेशन से मिशन चौक- 24 मीटर
आजाद चौक से लक्ष्मी नारायण मंदिर-9 मीटर
बरही रोड से शहीद द्वार -12 मीटर
लक्ष्मी नारायण मंदिर से झंडा चौक-12 मीटर
सुभाष चौक से सिल्वर टाकीज-24 मीटर
चांडक चौक से आजाद चौक-24 मीटर

इनका कहना है-

यह सही है कि शहर में मास्टर प्लान के अनुसार कार्य नहीं हुए। आवासीय, व्यवसायिक भवनों के निर्माण में शर्तों का पालन नहीं हुआ है। नए मास्टर प्लान का अध्ययन कर उसके अनुरूप कार्ययोजना बनाई जाएगी।
(सत्येन्द्र धाकरे, आयुक्त ननि कटनी)
 

Created On :   29 Jun 2022 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story