कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश नहीं, किसान चिंताग्रस्त, लेकिन हौसला बुलंद

There is no good rain in many areas, farmers worried, but high spirits
कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश नहीं, किसान चिंताग्रस्त, लेकिन हौसला बुलंद
अकोला कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश नहीं, किसान चिंताग्रस्त, लेकिन हौसला बुलंद

डिजिटल डेस्क, अकोला. जिले के कुछ इलाकों में हल्की, कहीं पर मध्यम और कहीं पर जोरदार बारिश होने से किसानों में कहीं गम, कहीं खुुशी इस तरह की स्थिति देखने को मिल रही है। हालांकि जिले में बारिश बुवाई के लायक नहीं हुई है। फिर भी सभी ओर बुवाई का कार्य जोरों पर चल रहा है। आगामी दो-तीन दिन में जोरदार बारिश की आने की उम्मीद पर यह बुवाई की जा रहा है। अगर बारिश ने और कुछ दिन धोका दे दिया तो समझो किसानों को दुबारा बुवाई की नौबत आ सकती है, ऐसी संभावना किसानों में जताई जा रही है। जिले में रूक रूक कर बारिश हो रही है। कहीं कम तो कहीं ज्यादा इस तरह बारिश होने से किसान बुवाई के सही समय को नहीं समझ पा रहे हैं। केवले बुवाई को देरी होने से नुकसान उठाना पड़ सकता है इसी डर के चलते किसान बुवाई का कार्य निपटाने में जुट गए है। हालांकि मौसम विभाग के आकड़ो के अनुसार जिले में अभि तक की बारिश बुवाई के लायक नहीं है। और बारिश का आना जरूरी माना गया है। मौजूदा हालात में बार्शिटाकली तहसील में 89.8, पातूर तहसील 85.60 मूर्तिजापुर तहसील 103.4, बालापुर तहसील 88.6, अकोला तहसील 132, अकोट तहसील 50.09 मि.मी बारिश दर्ज की गई है। हालांकि किसी भी तहसील में बुवाई योग्य बारिश नहीं हुई है फिर भी किसान बुवाई कर रहे हैं। किसानों को जोरदार बारिश का इंतजार है और इसी तरह की आशा लगाए हुए किसान बुवाई में व्यस्त दिख रहे हैं। किसानों के माने तो लगभग 50 प्रतिशत बुवाई पूरी हो गई है और किसान अब न रूके बुवाई शुरू रखने वाले है।

किसान बुवाई की जल्दबाजी न करें

कृषि विभाग की ओर से बार बार लगातार किसानों को सचेत किया जा रहा है कि बुवाई की जल्दबाजी न करे, बुवाई के योग्य बारिश होने दें। अभितक ऐसे कई क्षेत्र है जहां पर पर्याप्त बारिश नहीं हो पाई है। लिहाजा थोड़ा रूकिए, जोरदार बारिश आने दे, जमीन में नमी होने दे और बाद में बुवाई का निर्णय लें, ऐसा भी कृषि विभाग की ओर से किसानों को बार बार जताया जा रहा है।

 

Created On :   27 Jun 2022 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story