जिले में सौर ऊर्जा के क्षैत्र में काफी संभावना है, हर संभव मदद मुहैया करवाई जाएगी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जिले में सौर ऊर्जा के क्षैत्र में काफी संभावना है, हर संभव मदद मुहैया करवाई जाएगी

डिजिटल डेस्क, आगर-मालवा। मध्यप्रदेश के आगर, शाजापुर एवं नीमच जिले में स्थापित होने वाले 1500 मेगावॉट सोलर पार्क के लिए रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (रम्स लिमिटेड ) द्वारा 16 से 18 दिसम्बर के मध्य किये जा रहे द्वितीय साईट विजिट के प्रथम दिन आगर जिले की सौर पार्क की दोनों यूनिट्स क्रमशः 200 मेगावाट आगर तहसील और 350 मेगावाट सुसनेर तहसील का दौरा किया। इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के संजय वर्मा एवं अविनाश शुक्ला सहित रम्स लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों ने बताया कि 1500 मेगावाट सौर परियोजना में 550 मेगावाट आगर सौर पार्क, 500 मेगावाट नीमच सौर पार्क और 450 मेगावाट शाजापुर सौर पार्क विकसित होने है। तीनो सौर पार्कों से उत्पादित बिजली भारतीय रेलवे (आईआर) और मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ( एमपीपीएमसीएल) को दी जाएगी। आगर और शाजापुर सौर पार्क से विद्युत् निकासी के लिए पीजीसीआईएल पचोरा में 400/220 केव्ही सबस्टेशन का निर्माण कर रहा है। रम्स आगामी सौर पार्कों के लिए बिडिंग प्रक्रिया का संचालन और सौर पार्कों के लिए आंतरिक निकासी बुनियादी ढांचे का विकास कर रहा है। उक्त तीनो पार्क सितम्बर 2022 तक पूरे होने की सम्भावना है। रम्स ने कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में पहले ही 250 मेगावाट मंदसौर सौर परियोजना और 750 मेगावाट रीवा सौर पार्क विकसित किये है। रम्स द्वारा 17 दिसंबर को शाजापुर सौर पार्क और 18 दिसंबर को नीमच सौर पार्क की यूनिट्स का दौरा किया जायेगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में कहा कि एमपीईबी की टीम के साथ सौर ऊर्जा पार्क के लिए अध्ययन किया गया है। जिले में सौर ऊर्जा के क्षैत्र में काफी संभावना है। उन्होंने सोलर पार्क निर्माण के लिए भूमि आवंटन के साथ ही हर संभव मदद मुहैया करवाने हेतु रम्स के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया। कलेक्टर ने प्रोजेक्ट अन्तर्गत जिले में अच्छा कार्य करने की मंशा जाहिर करते हुए लक्ष्यानुरूप सौलर पार्क निर्माण करने को कहा। उन्होंने रम्स की टीम से कहा कि सोलर पार्क को एक विजन के रूप लेते हुए, अपना कार्य पूरा करें। बैठक में उपस्थित मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के श्री वर्मा ने राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के मंशानुरूप कार्य संपादित करने हेतु अवगत कराया गया। बैठक में जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी शाजापुर एवं आगर दीपक बुलानी ने बताया कि आगर-मालवा जिले के तहसील आगर एवं सुसनेर में पूर्व में विभिन्न निजी ईकाईयों के द्वारा 2258 मेगवॉट क्षमता के सोर सोलर पॉवर पेक स्थापित किये जा चुके है। वर्तमान में निगम द्वारा 550 मेगावॉट क्षमता के सोलर पार्क पेक का कार्य तहसील आगर के ग्राम पिपल्याकुमार, माधौपुर, लड़वान, कसाईदेहरिया, करवाखेड़ी, दुधपुरा, बीजनाखेड़ी एवं सुसनेर तहसील के ग्राम नाहरखेड़ा, पालड़ा, उमरिया, पिपल्यानामकर में सोलर पार्क स्थापना का कार्य प्रगति पर है।

Created On :   17 Dec 2020 2:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story