- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- फिर एक नवयुवती ने फांसी में झूलकर...
फिर एक नवयुवती ने फांसी में झूलकर दी जान
डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा .। पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र में बीते कुछ वर्षों से अकाल मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। दो-तीन वर्षों के अंतराल में दर्जनों लोग आत्मघाती कदम उठाकर असमय मौत के मुंह में जा चुके हैं। मरने वालों में अधिकांश नई उम्र के युवक-युवतियां अथवा नवविवाहतायें शामिल हैं। नई पीढी में लगातार बढ रही आत्महत्या की प्रवृत्ति गंभीर चिंता का विषय है। जिसे रोकने के संबध में प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। ताजा मामला धरमपुर थाना क्षेत्र के भोंदू की चक्की का है जहां एक २० वर्षीय नवयुवती ने गत शाम फांसी के फंदे पर झूलकर जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। प्राप्त विवरण के अनुसार भोंदू की चक्की निवासी द्वारिका लोध की २० वर्षीय पुत्री कुमारी पूजा गत २३ फरवरी की शाम ०६ बजे अपने खेत स्थित डेरा से घर आ गई। जबकि उसके परिजन वहीं रूके रहे। इसी बीच अकेले मौका पाकर पूजा घर के पिछवाडे कमरे में पटिया से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गई। शाम ०७:३० बजे पडोस में खेल रहा उसके आठ वर्षीय छोटे भाई ने दरवाजा खुलवाने के लिए आवाज लगाई किंतु कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तब वह दीवार कूंदकर घर के अंदर गया। जहां पूजा फांसी के फंदे पर लटक रही थी। परिजनों द्वारा घटना की सूचना रात्रि में ही थाना पुलिस को दी गई। जिस पर १०० डायल वाहन के अलावा थाना प्रभारी धरमपुर सुधीर कुमार बेगी, एएसआई राजेन्द्र नामदेव के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे तथा घटना के संबध में पूंछतांछ की। कल रात्रि हो जाने की वजह से आज सुबह शव का पंचनामा करवाकर पीएम हेतु अजयगढ भिजवाया गया तथा थाना पुलिस द्वारा मर्ग के तहत मामला कायम कर विवेचना कार्यवाही शुरू कर दी गई है। बताते चलें कि ११ माह पूर्व ही इसी घर के ठीक सामने एक नवविवाहित जोडे ने फांसी पर झूलकर अपनी जान दे दी थी तथा अभी दो माह पूर्व ही यहां से दो किमी दूर परनिया पुर गांव में भी पति-पत्नि फांसी के फंदे पर झूल गए थे। इस तरह क्षेत्र में लगातार हो रही आत्महत्या की घटनायें बेहद दुखद एवं चिताजनक है।
Created On :   25 Feb 2022 1:47 PM IST