- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- चौबीस घंटे के अंदर चोरी का खुलासा,...
चौबीस घंटे के अंदर चोरी का खुलासा, 1.65 लाख के आभूषण समेत आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क , सतना। मैहर-देहात पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर चोरी का खुलासा कर एक बदमाश को पकडऩे के साथ ही 1 लाख 65 हजार के गहने बरामद कर लिए। टीआई पीसी ठकुरिया ने बताया कि 22 मार्च की रात को अज्ञात बदमाश ने ओफरी निवासी राजेन्द्र त्रिपाठी के घर में घुसकर गहनों से भरी पेटी व सूटकेश चोरी कर लिया, जिसमें 30 हजार नकदी और 1 लाख 35 हजार के आभूषण रखे थे। अगले दिन पीडि़त की शिकायत पर धारा 357, 480 का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई और संदेह के आधार पर गुरूवार सुबह ओफरी गांव के ही रोहित त्रिपाठी पुत्र ज्ञानचंद्र त्रिपाठी 28 वर्ष, को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए नकदी सहित आभूषण बरामद करा दिए। तब आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में एएसआई वीरेन्द्र चौबे, शैलेन्द्र डोंगरे, आरक्षक रवि सिंह और विकास चतुर्वेदी के साथ साइबर सेल ने अहम भूमिका निभाई।
बरेठी में भी की थी वारदात ---
गिरफ्त में आए आरोपी रोहित त्रिपाठी ने पूछताछ के दौरान 5 फरवरी की रात को बरेठी निवासी जीतेन्द्र पटेल के घर में चोरी का खुलासा करते हुए 60 हजार कीमत के सोने-चांदी के आभूषण बरामद करा दिए। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पूर्व में लूट, आम्र्स एक्ट समेत कई गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं।
Created On :   25 March 2022 3:46 PM IST