रुपये जमा करने बैंक पहुंचा युवक हुआ ठगी का शिकार
डिजिटल डेस्क,कटनी। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत स्थित स्टेट बैंक में रुपये जमा करने आया युवक ठगी का शिकार हो गया। बैंक में पहले से मौजूद आरोपियों ने कपड़े में लिपटी हुई कागज की गड्डी पकड़ा कर उससे 18 हजार ठग लिए और गायब हो गए। अब पुलिस बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
बताया गया है कि भगनवारा निवासी मोहित कुर्मी (35) गुरुवार को घर से 18 हजार लेकर बैंक में जमा करने पहुंचा था। जब वो बैंक पहुंचा, तो वहां पहले से भीड़ थी। लिहाजा वो अपने नंबर का इंतजार करने लगा। तभी कुछ युवक आए और भीड़ होने की बात कहकर उसे एक कपड़े में लिपटा हुआ बंडल दिया। साथ ही बताया कि एक लाख रुपए हैं, युवक कुछ समय के लिए अपने पास रखे ले, वे वापस आकर ले लेंगे। इसी बीच युवकों ने कहा कि अपनी रकम जो हाथ में लिए हो, दे दो वापस आकर दे देंगे। हमारे पास चेंज नहीं है। उनकी बातों में मोहित आ गया और उसने अपनी रकम दे दी और युवकों का बंडल रख लिया। जब काफी देर तक युवक नहीं आए, तो मोहित को शक हुआ और उसने बंडल खोलकर देखा, तो हैरान रह गया। उसमें रुपए की जगह कागज के बंडल पड़े थे। युवक तुरंत स्लीमनाबाद थाना पहुंचा और उसने उसके साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
Created On :   24 March 2023 1:57 PM IST