वीवीपैट मशीनों की मोबाइल एप से स्कैनिंग का कार्य 5 दिसम्बर से शुरू होगा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रह सकेंगे

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
वीवीपैट मशीनों की मोबाइल एप से स्कैनिंग का कार्य 5 दिसम्बर से शुरू होगा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रह सकेंगे

डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार जिले में वीवीपैट मशीनों की मोबाइल एप से स्कैनिंग का कार्य 5 दिसम्बर से प्रारंभ होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वेद प्रकाश ने इस कार्य के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही 16 अधिकारी- कर्मचारियों की ड्यूटी इस कार्य के लिए लगाई है। उक्त कार्य के दौरान वेयर हाउस को प्रात: 11 बजे खोलने और सायं 5 बजे बंद करने के लिए संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री राजेश शाह को अधिकृत किया गया है। वेयर हाउस खोले जाने एवं सील किये जाने के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रह सकेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार तमिलनाडु राज्य को प्रदाय किये जाने वाली वीवीपैट मशीनों को मोबाइल एप से स्कैन कर प्रदाय किया जाना है। इस सिलसिले में जारी आदेश में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया है कि वेयर हाउस तक मोबाइल अथवा अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाईस ले जाना वर्जित रहेगा। ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल इसका ध्यान रखेंगे और आगंतुकों के मोबाइल अपने पास जमा करायेंगे। नियुक्त अधिकारी- कर्मचारी विभागीय परिचय पत्र धारण कर ड्यूटी पर उपस्थित होंगे। कार्य स्थल पर धूम्रपान, गुटका आदि का सेवन वर्जित रहेगा। उक्त कार्य सम्पन्न होने तक राज्य द्वारा कोविड- 19 के लिए जारी गाइड लाइन का पालन भी सुनिश्चित किया जायेगा।

Created On :   4 Dec 2020 1:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story