स्वसहायता समूह की महिलाओं ने आंगनवाड़ी के बच्चों की समस्या दूर की महिलाओं ने खुद मजदूरी कर बच्चों के खेलने के लिए चबूतरे का जीर्णोद्धार किया

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
स्वसहायता समूह की महिलाओं ने आंगनवाड़ी के बच्चों की समस्या दूर की महिलाओं ने खुद मजदूरी कर बच्चों के खेलने के लिए चबूतरे का जीर्णोद्धार किया

डिजिटल डेस्क, खण्डवा। म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद पंचायत पंधाना की ग्राम पंचायत कोहदड़ के ग्राम गोनाबेडा में संचालित आनंद आजीविका स्व सहायता समूह के सदस्यों ने साप्ताहिक बैठक में चर्चा कर आगनवाड़ी भवन के चबूतरे को सुधारने का निर्णय सभी सदस्यों की आपसी सहमति से लिया गया। जिला प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन श्रीमती नीलिमा सिंह ने बताया कि आगनवाड़ी भवन गोनाबेड़ा का चबूतरा काफी जर्जर हो चुका था जिसके चलते छोटे छोटे बच्चो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता था। इस कारण से स्व सहायता समूह के सदस्यों के सराहनीय पहल करते हुए स्व सहायता समूह की बचत राशि से सीमेंट व रेत क्रय कर एवं 1 मिस्त्री को 1 दिन की मजदूरी देकर एव सभी सदस्यों के द्वारा 2 दिवस का श्रमदान देकर चबूतरे को मरम्मत किया। उल्लेखनीय है कि आनंद आजीविका स्व सहायता समूह के द्वारा मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा कोहदड़ से 1 लाख का ऋण लेकर क्रेन मशीन की भी व्यवस्था की गई है। लॉकडॉउन के दौरान 2 माह में समूह ने इससे 60000 रुपए की आय भी अर्जित की है।

Created On :   25 Aug 2020 3:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story