महिला को बाल पकडक़र गिराया और लूट लिए साढ़े तीन लाख रुपए

The woman was caught by the hair and robbed three and a half lakh rupees
महिला को बाल पकडक़र गिराया और लूट लिए साढ़े तीन लाख रुपए
छिंदवाड़ा महिला को बाल पकडक़र गिराया और लूट लिए साढ़े तीन लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा ।जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के तेलीवट में गुरुवार दोपहर ग्राहक सेवा केन्द्र ( कियोस्क) संचालिका से लूट की वारदात सामने आई। पल्सर सवार तीन नकाबपोश लुटेरों ने एक्टिवा सवार महिला के बाल पकडक़र चलती गाड़ी से उसे नीचे गिराया और एक्टिवा समेत साढ़े तीन लाख रुपए लेकर फरार हो गए। महिला ने एसबीआई से ३ लाख ६० हजार रुपए निकालकर अपनी एक्टिवा की डिक्की में रखे थे। लूट की वारदात कर भाग रहे लुटेरों का ग्रामीणों ने पीछा किया तो वे एक्टिवा और रुपए छोडक़र जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस आरोपियों की तलाश में जंगल में सर्चिंग कर रही है।
पुलिस ने बताया कि सीमा यदुवंशी हिरदागढ़ में ग्राहक सेवा केन्द्र संचालित करती है। रोजाना की तरह गुरुवार दोपहर लगभग १२ बजे सीमा ने एसबीआई जुन्नारदेव से ३ लाख ६० हजार रुपए निकाले और एक्टिवा की डिक्की में रखकर हिरदागढ़ के लिए रवाना हो गई। तेलीवट रेलवे अंडर ब्रिज के समीप घात लगाए बैठे पल्सर सवार तीन बदमाशों ने सीमा के बाल पकडक़र उसे चलती गाड़ी से गिराया और एक्टिवा लेकर फरार हो गए। सीमा ने शोर मचाया और यहां से गुजर रहे ग्रामीणों को वारदात की जानकारी दी। ग्रामीणों ने लुटेरों का पीछा किया तो वे मन्नाखारी के समीप एक्टिवा छोडक़र भाग गए। एक्टिवा और रुपए दोनों पुलिस ने बरामद कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
रैकी के बाद वारदात को दिया अंजाम-
बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाशों ने कियोस्क सेंटर संचालिका की रैकी के बाद वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों को पता था कि तेलीवट रेलवे अंडर ब्रिज के समीप रास्ता सुनसान होता है। जहां बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है।  
मन्नाखारी के जंगल में सर्चिंग-
महिला से लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही एसडीओपी एसके सिंह, टीआई ब्रजेश मिश्रा और हिरदागढ़ पुलिस चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। एक्टिवा छोड़ मन्नाखारी के जंगल में भागे आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम सर्चिंग कर रही है। वहीं आसपास के क्षेत्र में नाकेबादी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Created On :   4 March 2022 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story