इन्दौर: विकास का पहिया अब तेजी से चलेगा - मुख्यमंत्री बुरहानपुर में केला एक्सपोर्ट कलस्टर बनाया जायेगा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
इन्दौर: विकास का पहिया अब तेजी से चलेगा - मुख्यमंत्री बुरहानपुर में केला एक्सपोर्ट कलस्टर बनाया जायेगा

डिजिटल डेस्क, इन्दौर। इन्दौर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 सितम्बर को इंदौर संभाग के बुरहानपुर जिले के खकनार में विकास कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के कार्यक्रम में खकनार, बुरहानपुर की जनता के लिए सौगात देते हुए धुलकोट को तहसील का दर्जा देने की घोषणा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पात्र हितग्राहियो को पट्टे अवश्य दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में कोई कोर कसर नहीं रखी जायेगी। इसके साथ ही श्री चौहान ने घोषणा की कि ताप्ती पुल का नाम राजेन्द्र दादू सेतु के नाम रखे जाने, ग्राम देड़तलाई में महानायक की मूर्ति की स्थापना, ग्राम बसाड़ को बुरहानपुर में शामिल करने, धुलकोट में कॉलेज के नवीन भवन, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की मरम्मत, क्षतिग्रस्त सड़कों तथा अन्य सड़कों के निर्माण कार्य की घोषणा, शिवाबाबा मंदिर विकास कार्य के लिए 1 करोड़ रूपये देने तथा एक जिला एक उत्पाद के तर्ज पर केला को बुरहानपुर की पहचान बनाने के लिए केला एक्सपोर्ट कलस्टर बनाये जाने की घोषणा की तथा कहा कि केला आधारित उद्योगों की स्थापना की जायेगी। बुरहानपुर में 248 विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन तथा 12 विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 194.95 रूपये की लागत के 13 कार्य, मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 1012.33 रूपये की लागत के 2 कार्य, नगर पालिका परिषद् नेपानगर के 4301.59 रूपये की लागत के 11 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 3195.97 रूपये की लागत के 8 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 12945.79 रूपये की लागत के 214 कार्यो का भूमिपूजन तथा जलसंसाधन विभाग के 283.20 रूपये की लागत के 1 कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 93.59 रूपये की लागत के 5 कार्य, मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 628.78 रूपये की लागत के 3 कार्य, लोक निर्माण (पीआईयू) 200.00 रूपये की लागत के 2 कार्य, लोक निर्माण सेतु विभाग 1441.22 रूपये की लागत के 1 कार्य का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को मंच से हित लाभ का वितरण किया। कार्यक्रम में श्री नंदकुमार सिंह चौहान, श्रीमती अर्चना चिटनीस, श्री अंतर सिंह आर्य, श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, सुश्री मंजू दादू, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, अपर कलेक्टर श्री राजेश कुमार जैन, अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े, अनुविभागीय दण्डाधिकारी सुश्री विशा माधवानी सहित जिले के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Created On :   24 Sept 2020 1:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story