- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दमोह
- /
- प्रतीक्षा हुई समाप्त: अब नहीं होगी...
प्रतीक्षा हुई समाप्त: अब नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, प्लांट की टेस्टिंग शुरू
डिजिटल डेस्क दमोह। जिले का बहुप्रतीक्षित ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होने के 13 दिन बाद शनिवार की शाम शुरू हो गया है। ऑक्सीजन प्लांट फिलहाल बिजली कनेक्शन को लेकर रुका हुआ था। इसकी पूर्व में तैयारी नहीं की गई थी,उसके कारण ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होने के बाद तकनीशियन वापस लौट गए थे। मामले की जानकारी के बाद भास्कर ने पूरे मामले को उठाया था।इसके बाद कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य 2 दिन पहले की जिला अस्पताल पहुचकर प्लांट का निरीक्षण किया था । वही बीती रात आयुक्त लोक स्वास्थ्य संचालनालय आकाश पाठक ने भी जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया था।
इसके बाद शनिवार को बिजली कनेक्शन की कार्रवाई पूरी की गई ।सुबह से ही प्लांट को शुरू करने कार्रवाई शुरू की गई, लेकिन फिर से बिजली के फेस की समस्या आ गई। इसके बाद दोपहर तक इसे सॉल्व करने के बाद फिर से प्लांट को शुरू किया गया। डॉ दिवाकर पटेल आरएमओ जिला अस्पताल ने बताया कि शाम करीब 4:30 बजे ऑक्सीजन प्लांट का ट्रायल शुरू किया गया। फिलहाल जिला अस्पताल की सेंट्रलाइज लाइन में 24 घंटे का ट्रायल शुरू किया गया है जो कि रविवार तक जारी रहेगा । ट्रायल के दौरान तकनीशियन पूरे समय मौजूद रहेंगे और प्लांट में क्या एक्टिविटी हो रही है, कैसे संचालन हो रहा है? को बारीकी से देखेंगे। इस दौरान लीकेज पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा। साथ ही हर पॉइंट पर जिला अस्पताल में भी चेकिंग की जाएगी। इस तरह 24 घंटे का ट्रायल पूरा होने के बाद ऑक्सीजन प्लांट को विधिवत रूप से शुरू किया जाएगा। ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने से जिला अस्पताल के स्टाफ में भी खुशी का माहौल रहा ।
सिविल सर्जन डॉक्टर ममता तिमोरे ने बताया कि जल्द ही हम कुछ काम जो शेष रह गया है उसे पूरा करेंगे। इसके बाद पूरी अस्पताल सेंट्रल ऑक्सीजन से लैस हो जाएगी और ऑक्सीजन प्लांट से डायरेक्ट हर वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई हो जाएगी। विदित हो कि 15 सौ मीटर पर मिनट ऑक्सीजन जनरेट करने वाला यह अक्सीजन प्लांट बीपीसीएल द्वारा जिला अस्पताल स्थापित कराया गया है। तीसरी लहर के पहले यह प्लांट स्थापित होने और शुरू होने से जिले वासियों में हर्ष का माहौल है।
Created On :   7 Aug 2021 10:42 PM IST