- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रात के अंधेरे में तेंदुए को रौंदते...
रात के अंधेरे में तेंदुए को रौंदते निकल गया वाहन, मौके पर ही मौत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बहुचर्चित पेंच टाइगर रिजर्व में मादा तेंदुआ शावक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई । पेंच टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाली रुखड परिक्षेत्र बफर जोन के ग्राम गंगा टोला में रात्रि में अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से मादा तेंदुआ शावक की मृत्यु हो गई है। आस-पास के ग्रामीणों की मानें तो तेंदुआ रात के अंधेरे में सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान तेंदुआ एक तेज रफ्तार वाहन से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई है । जिसकी जानकारी लगते ही प्रबंधन द्वारा घटनास्थल पहुंचकर मादा तेंदुआ शावक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शावक को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश करना शुरू कर दिया है। इस घटना की सूचना पुलिस को देकर पुलिस द्वारा उस वाहन को खोजने की कोशिश की जा रही है। मृतक मादा तेंदुआ शावक के शव का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
दाभा में 7 भूखंड जब्त
धरमपेठ जोन अंतर्गत वार्ड क्र.-68 मौजा दाभा स्थित आकांक्षा को-ऑप. हाउसिंग सोसायटी लि. नागपुर के 7 भूखंड जब्त किए गए हैं। इन पर 9 लाख 86 हजार 211 रुपए का संपत्ति कर बकाया था। सहायक आयुक्त प्रकाश वराडे के मार्गदर्शन में सहायक अधीक्षक बहादुरसिंह बरसे, कर निरीक्षक सुशील निमगड़े, अरुण मेहरूलिया, कर संग्राहक शशिभूषण वाल्दे ने वारंट कार्यवाही में हिस्सा लिया। धरमपेठ जोन द्वारा रोजाना संपत्ति कर वसूली के लिए वारंट कार्यवाही की जा रही है।
Created On :   3 March 2020 10:02 AM GMT