- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- केंद्रीय गृहमंत्री ने जिले के सीधी...
केंद्रीय गृहमंत्री ने जिले के सीधी थाने का किया वचुर्अल लोकार्पण
डिजिटल डेस्क,शहडोल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल से 22 अगस्त को जिला अंतर्गत सीधी थाने के नवीन प्रशासकीय भवन का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। जिसका सीधा प्रसारण थाने में हुआ। भोपाल स्थित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना उपस्थित थे। बतादें कि सीधी में पुराना थाना भवन ग्राम पंचायत के पुराने भवन में संचालित हो रहा था। नए थाना भवन से पुलिसकर्मियों व आमजन को सुविधा मिल सकेगी। पुलिस थाना क्षेत्र के गांवों पर अपराध के नियंत्रण के लिए गतिविधियां केंद्रित रहेगा। नवीन भवन अत्याधुनिक होने के साथ सुसज्जित है। यहां आने वाले फरियादियों के लिए सुविधाजनक बैठक व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। नवनिर्मित भवन में कार्यों के लिए पृथक-पृथक कमरे एवं अन्य समस्त प्रकार की सुविधायें उपलब्ध हैं। स्थानीय स्तर पर थाने में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान जयसिंहनगर विधायक जयसिंह मरावी, ब्यौहारी शरद कोल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर, कलेक्टर वंदना वैद्य, जेएमएफसी जयसिंहनगर जय पाटीदार, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, एसडीएम जयसिंहनगर दिलीप पाण्डेय, एसडीओपी ब्यौहारी रवि प्रकाश कोल, थाना प्रभारी सीधी रामेश्वर सिंह उईके सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Created On :   24 Aug 2022 6:37 PM IST