लगातार हाथियों का आतंक जारी, पांच लोगों को कुचल कर मारा।

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
हाथियों ने मचाया हड़कंप, लोगों में फैलाई अपनी दहशत लगातार हाथियों का आतंक जारी, पांच लोगों को कुचल कर मारा।

डिजीटल डेस्क, शहडोल। जिले के जयसिंहनगर क्षेत्र में हाथियों का आतंक बरकरार है लगातार दूसरे दिन हाथियों के झुंड ने 3 लोगों को कुचल कर मार डाला। इसके एक दिन पहले भी हाथियों ने पति पत्नी को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था। और वहीं दूसरी ओर विभाग की लापरवाही की वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

बताते हैं कि, छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश पहुंचे हाथियों का दल शहडोल में डेरा जमाया हुआ है, जिले में बीते कुछ दिनों से हाथी विचरण कर रहे हैं, और अब इन हाथियों का आतंक भी देखने को मिल रहा है, हाथियों ने 2 दिन में 5 लोगों की जान ले ली है। लेकिन अभी तक प्रशासन इन्हें काबू नहीं कर पाया हैं। आज बुधवार को बांसा गांव में हाथियों के दल ने पति-पत्नी और साली को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। जिससे इलाके में और दहशत का माहौल बन गया है। अभी हाथियों का दल छूदा और मलौठी के जंगल मे विचरण कर रहा है।

बांसा गांव के ग्रामीण पति बल्ले सोह कंवर, पत्नी ललिता कंवर और उसकी साली बेबी कंवर को हाथियों ने बड़ी बेरहमी के साथ कुचल दिया। गांव वालों द्वारा शोर मचाने के बाद हाथियों के दल को वहां से भगाया गया, इस मामले की जानकारी लगते ही पुलिस और वन अमला मौके पर पहुंचा।
एक दिन पहले चितरांव गांव में महुआ बिनने गए पति-पत्नी को कुचल दिया था, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई थी, हाथियों के दल ने गांव में लगी फसलों को रौंद कर बर्बाद कर दिया।

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने अपना रोष व्यक्त किया, हाथियों के दल को लेकर आस पास के इलाके में भय का माहौल बना हुआ है, वन अमला और पुलिस स्टाफ हाथियों पर नजर बनाए हुए है, ग्रामीण क्षेत्रों की मुनादी की जा रही है। प्रशासन ने गांव के लोगों को जंगल के तरफ नहीं जाने की समझाईस दी है।

 

Created On :   6 April 2022 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story