थाना प्रभारी ने किसान से की मारपीट

The station in-charge beat up the farmer
थाना प्रभारी ने किसान से की मारपीट
छिंदवाड़ा थाना प्रभारी ने किसान से की मारपीट

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। लोधीखेड़ा थाना प्रभारी ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए एक किसान के साथ जमकर मारपीट की। खेत में गौवंश जाने की बात को लेकर उक्त किसान की शिकायत थाने पहुंची थी। जिस पर उसे थाने बुलाया गया था। किसान अपना पक्ष थानेदार के सामने रखना चाह रहा था। इस बात से नाराज होकर थानेदार ने उसके साथ मारपीट कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी कर दी।  शिकायत जब एसपी के पास पहुंची तो उन्होंने मंगलवार को थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है।
बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व वार्ड क्रमांक दो निवासी मुरली पिता नामदेव राव घाटोड़े की गाय पड़ोसी के खेत में चली गई थी। इसकी शिकायत पड़ोसी खेत मालिक ने थाने में की थी। थाना प्रभारी एसआई धर्मेन्द्र कुसराम ने शिकायत के आधार पर मुरली को थाने बुलाया। थानेदार के सामने मुरली अपनी बात रखने का प्रयास कर रहा था। इस बात से थानेदार नाराज हो गए और उन्होंने मुरली की पिटाई कर दी। वहीं उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी कर दी। इस मामले की शिकायत एसपी विवेक अग्रवाल तक पहुंची तो उन्होंने थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुसराम को लाइन अटैच कर दिया है। सौंसर एसडीओपी एसके सिंह ने बताया कि लोधीखेड़ा थाने की कमान एसआई केके डोंगरे को सौंपी गई है।

Created On :   17 March 2022 11:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story