मंत्री के कुनबे में सन्नाटा, कांग्रेस का दूसरा धड़ा और भाजपा के लोग अंदर ही अंदर खुश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मंत्री के कुनबे में सन्नाटा, कांग्रेस का दूसरा धड़ा और भाजपा के लोग अंदर ही अंदर खुश

डिजिटल डेस्क सीधी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोडऩे के साथ ही कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडऱाने लगे हैें। सरकार पर गहराते संकट केा लेकर त्यागपत्र दे चुके पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल के कुनबे में  सन्नाटा पसरा हुआ है, जबकि कांग्रेस का ही दूसरा धड़ा अंदर ही अंदर खुश दिखाई दे रहा है। भाजपा अपने पाले में गेंद आती देख खुशी से फूले नहीं समा रही। 
होली के ठीक एक दिन पहले तक किसी को अंदाजा नहीं था कि प्रदेश की राजनीति में इतनी बड़ी उथल-पुथल हो जायेगी। शायद पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल भी वर्तमान परिस्थिति को भांप नहीं पाये थे जिस कारण ही वे सीधी जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे। शाम को जैसे ही खबर आई कि वे सड़क मार्ग से ही भोपाल के लिये रवाना हो गये। होली के दिन मंत्री को गृह ग्राम में ही रूककर लोगों से मेल मुलाकात करनी थी और शुभकामना देनी थी। शुभचितकों ने भी मंत्री से मुलाकात करने सुपेला पहुंचने का कार्यक्रम बना रखा था पर ऐन वक्त पर होली का उत्सव फीका पड़ गया। 
प्रदेश में चल रही उठापटक के बाद स्थिरता आयेगी। कमलनाथ जी सुलझे हुये नेता हैें और वे इस प्रयास में हैं कि जो विधायक बाहर चले गये हैं वे वापस आ जायें। विधायकों के वापस आते ही सब ठीक हो जायेगा। जहां तक सिंधिया के पार्टी छोडऩे का सवाल है तो उन्हेांने जरूर कोई बड़ी महत्वाकांक्षा पाली रही होगी जो पूरी नहीं हुई इसीलिये भाजपा के साथ चले गये हैं। पार्टी ने उन्हें न कि सम्मान दिया बल्कि बड़े-बड़े ओहदों पर भी बैठाये रखा। 
रूद्र प्रताप ङ्क्षसह बाबा अध्यक्ष, कांग्रेस सीधी। 
 

Created On :   11 March 2020 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story