- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- लंबे समय से चल रहा था फर्जी परीक्षा...
लंबे समय से चल रहा था फर्जी परीक्षा देने का गोरखधंधा
डिजिटल डेस्क,सिवनी। इग्नू की परीक्षाओं में गड़बड़झाले के काम का खुलासा धीरे-धीरे होने लगा है। मंगलवार को पुलिस ने जिस फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा था, उससे पूछताछ में कई राज सामने आए हैं। इसमें पीजी कॉलेज में इग्नू केंद्र का सहायक कर्मचारी का नाम सामने आया है।
पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। यह भी बात सामने आई कि कर्मचारी ही मुख्य सरगना है, जो कई फर्जी परीक्षार्थियों को परीक्षा दिलवा चुका है और यह गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा था। हालांकि उस पर मामला दर्ज नहीं हुआ है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी जय कुमार डहेरिया को पकड़ा था जिसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।
ऐसे पकड़ा गया मुन्नाभाई
जानकारी के अनुसार इग्नू की कंप्यूनिटी हेल्थ विषय की सर्टिफकेट परीक्षा के लिए अचानक परीक्षार्थियां की संख्या बढ़ गई। पहले जहां 50 परीक्षार्थी शामिल होते थे लेकिन अचानक 100 से अधिक की संख्या पार हो गई। इस साल 150 से अधिक ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया। जब अधिकारियों को शंका हुई तो वे जांच करने सिवनी पहुंचे। तब यहां पर फर्जीवाड़ा सामने आया। परीक्षा ब्रजेश कुमार को देना था लेकिन उसकी जगह पर जय कुमार डहेरिया परीक्षा दे रहा था।
जांच पड़ताल बढ़ी
कोतवाली टीआई महादेव नागोतिया ने बताया कि फर्जी परीक्षार्थी को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है। इसमें जांच पड़ताल की जा रही है। पैसा लेकर परीक्षा में बैठाने की जानकारी सामने आई है। वहीं इग्नू के केंद्र प्रभारी एमसी सनोडिय़ा का कहना है कि परीक्षा केंद्र के सहायक कर्मचारी को पुलिस को साथ ले गई है। इसमे केंद्र सहायक द्वारा दूसरे व्यक्ति को परीक्षा देने बैठाया गया था।
Created On :   15 Dec 2022 3:34 PM IST