निर्दोष पत्रकार की रिहाई और दोषी अधिकारियों पर कार्यवाई की मांग की बैरिया के पत्रकारों ने

the release of the innocent journalist and action against the guilty officials.
निर्दोष पत्रकार की रिहाई और दोषी अधिकारियों पर कार्यवाई की मांग की बैरिया के पत्रकारों ने
बलिया निर्दोष पत्रकार की रिहाई और दोषी अधिकारियों पर कार्यवाई की मांग की बैरिया के पत्रकारों ने

डिजिटल डेस्क, बलिया। पेपर लीक मामले में फर्जी आरोप के तहत गिरफ्तार तीनो पत्रकारों को तत्काल रिहा करने,दर्ज मुकदमे वापस लेने व दोषी व जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई,डीएम व एसपी को तत्काल निलंबित करने की मांग को लेकर बैरिया क्षेत्र के पत्रकारों ने बाह पर काला पट्टी बांधकर और हांथ में तख्तियां लेकर बैरिया डांक बंगला से तहसील मुख्यालय तक पैदल मार्च किया। प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाए और एसडीएम आर के मिश्र को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।एसडीएम ने उचित माध्यम से उक्त ज्ञापन को महामहिम तक भेजवाने का भरोसा दिया।

उल्लेखनीय है कि नकल उजागर करने को लेकर गिरफ्तार बलिया के पत्रकार अजित ओझा,द्विग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता के बिना शर्त रिहाई और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विगत 30 मार्च से चल रहे अंदोलन के क्रम में 10वें दिन शुक्रवार को संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बैरिया तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने बैरिया डांक बंगले में एक बैठक की।

बैठक में पत्रकारों ने समाचार लिखने पर पत्रकारों को जेल भेजने व मुकदमा दर्ज करने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया साथ ही जिले के डीएम,एसपी और डीआईओएस के आचरण पर भी सवाल खड़े किए।पत्रकारों के इस आंदोलन के समर्थन में छात्र संगठन,राजनैतिक दलों के लोग तथा व्यापारी संगठनों के लोग खुलकर सामने आकर आंदोलन का समर्थन किया।बैठक के उपरांत पत्रकार,व्यापारी संगठन,छात्र संगठन और राजनैतिक दलों के लोग जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए तहसील तक पैदल मार्च किये।तहसील पर भी जोरदार ढंग से प्रदर्शन कर पत्रकारों के रिहाई,दर्ज किए गए मुकदमो को बिना शर्त वापस लेने तथा दोषी अधिकारियों को दंडित करने की आवाज बुलन्द की गई।एसडीएम आर के मिश्र ने आंदोलित पत्रकारों के पास आकर राज्यपाल से सम्बंधित पत्रक लिया।

इस कार्यक्रम में शशिकांत मिश्र,सुधीर सिंह, कन्हैया तिवारी,गुप्तेश्वरपाठक,रविन्द्र सिंह,वीरेन्द्र मिश्र, सुधाकर शर्मा,प्रभुनाथ सिंह,आनन्द मोहन मिश्र, सुनील पाण्डेय,विश्वनाथ तिवारी,अखिलेश पाठक,विद्याभूषण चौबे,अर्जुन साह,अयोध्या प्रसाद हिन्द,अनिल सिंह,सुमीत सिंह,रविन्द्र मिश्र, नित्यानंद सिंह,श्रीमन तिवारी,ओमप्रकाश सिंह, मनोज तिवारी,अरविंद पाठक,शकील खान,निर्भय पांडेय सहित दर्जनों पत्रकारों के अलावा बसपा नेता अंगद मिश्र, छात्र नेता नितेश सिंह,राणा सुधाकर विक्रम,समाज सेवी दुर्गविजय सिंह "झलन" सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे ।

Created On :   8 April 2022 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story