गुरुकुल में हंगामा... मृत छात्रा के परिजनों ने स्कूल के सामने प्रदर्शन कर जताया विरोध

the relatives of the deceased student protested in front of the school
गुरुकुल में हंगामा... मृत छात्रा के परिजनों ने स्कूल के सामने प्रदर्शन कर जताया विरोध
छिंदवाड़ा गुरुकुल में हंगामा... मृत छात्रा के परिजनों ने स्कूल के सामने प्रदर्शन कर जताया विरोध

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। गुरुकुल में दसवीं कक्षा की छात्रा की आत्महत्या से आहत परिजनों ने गुरुवार को परासिया रोड स्थित स्कूल के सामने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि स्कूल प्रबंधन और शिक्षिका की प्रताडऩा से परेशान होकर बालिका ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन के हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
बरारीपुरा निवासी मृतका के पिता मनोज चरपे और मां दीपमाला चरपे का आरोप था कि स्कूल प्रबंधन और शिक्षिका द्वारा बेटी के आचरण पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। जिससे आहत होकर बेटी ने १९ फरवरी को जहर का सेवन कर लिया। इलाज के दौरान नागपुर में २२ फरवरी को बेटी की मृत्यु हो गई। स्कूल के सामने हंगामे की सूचना मिलने पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पुलिस टीम पहुंची थी। परिजन प्राचार्य से मिलने की जिद पर अड़े थे। प्रशासन और पुलिस ने परिजनों को मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस मामले में सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा का कहना है कि नागपुर से मर्ग डायरी प्राप्त होने और परिजनों के बयान व जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग-
हंगामा के पूर्व मृतका के परिजनों ने आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बच्ची को प्रताडि़त करने वाले स्टाफ व प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की। मामले की निष्पक्ष जांच और १५ वर्षीय मासूम को न्याय दिलाने परिजनों ने गुहार लगाई है।
स्कूल प्रबंधन ने जताया दु:ख-
स्कूल प्राचार्य विवेक शर्मा का कहना है कि दसवीं में अध्ययनरत छात्रा काफी होनहार थी। बच्ची की आकस्मिक मृत्यु से पूरा प्रबंधन दु:खी है। परिजनों के आरोप पर उनका कहना था कि बच्ची को स्कूल में कभी किसी ने परेशान नहीं किया। स्कूल से घर जाने के बाद बच्ची ने जहरीली दवा का सेवन किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   25 Feb 2022 12:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story