- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- आईटीआई में प्रवेश की कार्यवाही आज...
आईटीआई में प्रवेश की कार्यवाही आज से प्रक्रिया 23 तक चलेगी
डिजिटल डेस्क, छतरपुर। शासकीय आईटीआई छतरपुर में विभिन्न व्यवसायों की रिक्त सीट पर प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी 21 से 23 अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। प्राचार्य डी.के. करोसिया ने बताया कि 21 अक्टूबर को पूर्व में रजिस्टर्ड आवेदक अपने रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग में परिवर्तन कर सकते हैं। नए आवेदक भी रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की कार्यवाही रात्रि 12 बजे तक कर सकेंगे। इसी तरह 22 अक्टूबर को सुबह 7 बजे एमपी ऑनलाइन के जरिए मेरिट सूची जारी होने के बाद सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक उपस्थित होने वाले सभी अभ्यर्थियों की पोर्टल पर उपस्थिति मार्क की जाएगी। शाम 4 बजे पोर्टल पर दर्ज उपस्थिति के अनुसार अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी होगी। इसके बाद अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच कर प्रशिक्षण शुल्क जमा किया जाएगा। 23 अक्टूबर को पोर्टल पर सुबह 10 बजे रिक्त सीटों की जानकारी प्रदर्शित होगी। आईटीआई में सुबह 11 से रात्रि 12 बजे तक वेटिंग सूची के अनुसार उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच और प्रशिक्षण शुल्क जमा कराने की कार्यवाही की जाएगी।
Created On :   21 Oct 2020 3:50 PM IST