अंधे हत्याकांड को पुलिस ने सुलझाया,

करेली अंधे हत्याकांड को पुलिस ने सुलझाया,

डिजिटल डेस्क, करेली थाना अंतर्गत ग्राम बामनबाड़ा में 2 दिन पहले मिले नरकंकाल कि पहचान के बाद हत्या के कयास लगाए जा रहे जिसके बाद पुलिस ने मामले में संदिग्धों से पूछताछ के बाद ग्राम के ही एक युवक को गिरफ्तार किया है गहन पूछताछ के बाद आरोपी युवक किट्टू उर्फ गणेश आदिवासी उम्र 20 साल ने अपना जुर्म कबूल कर चार हजार रुपये के लेनदेन के चलते हत्या करना स्वीकारा है पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि 8 मार्च की रात मृतक हेमराज को फोन करके आरोपी किट्टू ने उसे खेत पर बुलाया था और आंख में मिर्ची पाउडर डालकर जमीन पर गिरा कर डंडा और बका से उसकी हत्या कर दी थी और सबूत मिटाने के लिए उसी ने शव को जमीन में गाड़ दिया था मृतक का मोबाइल घटना स्थल से 1 किलोमीटर दूर फेंक दिया था और हत्या में प्रयोग किए गए डंडा और बका को गन्ने के खेत में छुपा दिए थे जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है आरोपी के विरुद्ध धारा 302, 201के तहत मामला पंजीबद्ध करके आरोपी को न्यायालय भेजा है

Created On :   23 March 2022 12:43 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story